शेखपुरा: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू है. हालांकि इस दौरान जरूरी सामान खरीदने के लिए सुबह 7 से 11 बजे तक चार घंटो के लिए लॉकडाउन में छूट दी गई है. मगर इस छूट का लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं. सुबह बाजारों में बेवजह भीड़ उमड़ रही है. इससे लॉकडाउन बेअसर होता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन: पटना के सड़कों पर लगा 50 चेक पोस्ट, पुलिस सख्ती से कर रही पूछताछ
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ती धज्जियां
शुक्रवार को जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. शहर के बाजार सुबह करीब 10 बजे तक भीड़ से पट गये थे. इस दौरान लोग पुलिस की मौजूदगी में भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते दिखे. लोग पुलिस को सुनने के लिए तैयार नहीं थे.
दोपहर में सड़कों पर पसरा था सन्नाटा
जिले में दोपहर 12 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. पुलिस भी बेवजह बाहर निकल रहे लोगों पर सख्ती बरत रही थी. मगर, इस सख्ती का क्या फायदा जब लोग सुबह में बाजारों में भीड़ लगाकर गाइडलाइन की धज्जियां उड़ायेंगे.
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि जब तक पिछले वर्ष की तरह लॉकडाउन नहीं लगेगा, तब तक कोरोना संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी.