ETV Bharat / state

बूढ़ी मां ने दवाई के लिए मांगे पैसे तो बेटे ने कर दी पिटाई, भाई का सिर भी फोड़ा - sheikpura news

72 वर्षीय बूढ़ी मां ने अपने बेटे से दवा के लिए पैसे मांगे थे. ये बात उसके बड़े बेटे को नागवार गुजरी और उसने मां और छोटे भाई दोनों की पिटाई कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 8:22 PM IST

शेखपुरा: बरबीघा (barbigha) नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव (Sinday Village) में एक बीमार मां को अपने ही पुत्र सत्येंद्र पासवान ने इसलिए पीट दिया क्योंकि वह दवाई के लिए पैसे मांग रही थी. बीमार मां को दवा तो नहीं मिली. लेकिन उसकी पिटाई से शरीर में पीड़ा जरूर मिल गई.

ये भी पढ़ेंः हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया सड़क जाम

जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी के बहकावे में आकर बेटे ने अपनी 72 वर्षीय बूढ़ी मां देवरानी देवी की पिटाई कर दी. महिला ने अपने बेटे से दवा के लिए रुपये की डिमांड कर दी थी. मां को बचाने दौड़े दूसरे पुत्र पिंटू पासवान को भी भाई ने पीटकर उसका सिर फोड़ दिया. जिसके बाद दोनों बरबीघा थाना पहुंचे.

दोनों पीड़ित को पहले पुलिस ने अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी और केस मिशन ओपी में दर्ज कराने को कहा गया. जिसके बाद दोनों घायल मां बेटे बरबीघा रेफरल अस्पताल चले गए.

ये भी पढ़ेंः नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR

घायल देवरानी देवी ने बताया कि मेरा पुत्र सत्येंद्र पासवान परिवार के साथ अपने ससुराल भैरो बीघा गांव में रहता है. यहां जब भी आता है हम लोगों के साथ मारपीट करता रहता है. मंगलवार को मेरा बेटा सत्येंद्र और बहू जब घर पर थे तो हमने उनसे दवा के लिए पैसे मांगा. जिस पर पुत्र ने हमें पीटना शुरू कर दिया. हमें बचाने के लिए जब दूसरा बेटा पिंटू दौड़ा तो उसे भी बांसफट्टी से पीटकर सिर फोड़ दिया. जिससे मां बेटे घायल हो गए है.

शेखपुरा: बरबीघा (barbigha) नगर परिषद क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव (Sinday Village) में एक बीमार मां को अपने ही पुत्र सत्येंद्र पासवान ने इसलिए पीट दिया क्योंकि वह दवाई के लिए पैसे मांग रही थी. बीमार मां को दवा तो नहीं मिली. लेकिन उसकी पिटाई से शरीर में पीड़ा जरूर मिल गई.

ये भी पढ़ेंः हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया सड़क जाम

जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी के बहकावे में आकर बेटे ने अपनी 72 वर्षीय बूढ़ी मां देवरानी देवी की पिटाई कर दी. महिला ने अपने बेटे से दवा के लिए रुपये की डिमांड कर दी थी. मां को बचाने दौड़े दूसरे पुत्र पिंटू पासवान को भी भाई ने पीटकर उसका सिर फोड़ दिया. जिसके बाद दोनों बरबीघा थाना पहुंचे.

दोनों पीड़ित को पहले पुलिस ने अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी और केस मिशन ओपी में दर्ज कराने को कहा गया. जिसके बाद दोनों घायल मां बेटे बरबीघा रेफरल अस्पताल चले गए.

ये भी पढ़ेंः नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR

घायल देवरानी देवी ने बताया कि मेरा पुत्र सत्येंद्र पासवान परिवार के साथ अपने ससुराल भैरो बीघा गांव में रहता है. यहां जब भी आता है हम लोगों के साथ मारपीट करता रहता है. मंगलवार को मेरा बेटा सत्येंद्र और बहू जब घर पर थे तो हमने उनसे दवा के लिए पैसे मांगा. जिस पर पुत्र ने हमें पीटना शुरू कर दिया. हमें बचाने के लिए जब दूसरा बेटा पिंटू दौड़ा तो उसे भी बांसफट्टी से पीटकर सिर फोड़ दिया. जिससे मां बेटे घायल हो गए है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.