ETV Bharat / state

शेखपुरा: एक साल पूर्व हुई मौत को लेकर वृद्ध के साथ मारपीट, मामला दर्ज

सदर प्रखंड क्षेत्र में दबंगों ने एक परिवार पर जादू-टोना का आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Seikhpura
Sheikhpura
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 7:52 PM IST

शेखपुरा: सदर प्रखंड के हथियामा ओपी अंतर्गत गोसाईमढ़ी में दबंगों ने एक दलित परिवार पर तंत्र मंत्र का आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

1 साल पहले हुई थी बेटे और बहू की मौत

घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव के ही दबंग्ग हॉट मिर्ची के एक शख्स की बेटे और बहू की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. जिसके बाद दबंगों ने गांव के ही एक वृद्ध तनिक मांझी और उसके परिजन गुलेश्वर मांझी, राजू मांझी विपिन मांझी, चंदन मांझी, अजीत मांझी, साजिद मांझी, बबलू मांझी पर जादू-टोना का आरोप लगाकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में तनिक मांझी की पत्नी अटरवा देवी और बेटा तीजो मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

'जादू-टोना का आरोप लगाकर किया मारपीट'

इस बाबत पीड़िता तनिक मांझी ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग उनपर बारबार जादू टोना करने का आरोप लगाकर मारपीट और गाली-गलौज करता रहता था. इसी क्रम में रविवार की देर रात, उसके साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान जब उनके परिजन बीच-बचाव करने आए तो उन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनकी पत्नी और उनके बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए.; पीड़ित ने इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराई है.

इससे पूर्व भी होती रही है ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि कड़े कानून और जागरुकता अभियान के बावजूद अफवाह और अंधविश्वास के नाम पर बर्बरता की घटनाएं नहीं रुक रही है. विज्ञान के इस महा युग में भी लोग झाड़-फूंक और तांत्रिक के चक्कर में अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले घाटकोसुम्भा प्रखंड में सांप काटने से एक बच्ची की मौत हो गई थी. इसके बाद अंधविश्वास के चक्कर में शव के साथ पूरा दिन हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा था. हालांकि पुलिस के आने की सूचना के बाद तांत्रिक मौके से फरार हो गया था.

शेखपुरा: सदर प्रखंड के हथियामा ओपी अंतर्गत गोसाईमढ़ी में दबंगों ने एक दलित परिवार पर तंत्र मंत्र का आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

1 साल पहले हुई थी बेटे और बहू की मौत

घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव के ही दबंग्ग हॉट मिर्ची के एक शख्स की बेटे और बहू की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. जिसके बाद दबंगों ने गांव के ही एक वृद्ध तनिक मांझी और उसके परिजन गुलेश्वर मांझी, राजू मांझी विपिन मांझी, चंदन मांझी, अजीत मांझी, साजिद मांझी, बबलू मांझी पर जादू-टोना का आरोप लगाकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में तनिक मांझी की पत्नी अटरवा देवी और बेटा तीजो मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

'जादू-टोना का आरोप लगाकर किया मारपीट'

इस बाबत पीड़िता तनिक मांझी ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग उनपर बारबार जादू टोना करने का आरोप लगाकर मारपीट और गाली-गलौज करता रहता था. इसी क्रम में रविवार की देर रात, उसके साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान जब उनके परिजन बीच-बचाव करने आए तो उन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनकी पत्नी और उनके बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए.; पीड़ित ने इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराई है.

इससे पूर्व भी होती रही है ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि कड़े कानून और जागरुकता अभियान के बावजूद अफवाह और अंधविश्वास के नाम पर बर्बरता की घटनाएं नहीं रुक रही है. विज्ञान के इस महा युग में भी लोग झाड़-फूंक और तांत्रिक के चक्कर में अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले घाटकोसुम्भा प्रखंड में सांप काटने से एक बच्ची की मौत हो गई थी. इसके बाद अंधविश्वास के चक्कर में शव के साथ पूरा दिन हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा था. हालांकि पुलिस के आने की सूचना के बाद तांत्रिक मौके से फरार हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.