शेखपुराः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 9वें चरण की मतगणना बुधवार देर शाम पूर्ण हुआ. मतगणना केंद्र शेखपुरा अभ्यास मध्य विद्यालय स्थित डायट सेंटर में बनाया गया था. वरुणा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार और एक जिला परिषद के जीत को ले प्रशासन की ओर से जारी भ्रामक सूचना पर प्रत्याशी के समर्थक उग्र हो गये. एक प्रत्याशी के समर्थकों ने पुलिस प्रशासन पर रोड़ेबाजी प्रारंभ कर दी. रोड़ेबाजी से मतगणना केंद्र के बाहर अफरा-तफरी मची गई. मौके पर मौजूद अपर एसडीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रोड़ेबाजी कर रहे उपद्रवियों पर लाठीचार्ज (Lathi Charge in Sheikhpura) किया.
इन्हें भी पढ़ें-LIVE VIDEO: देखिए पटना में हर्ष फायरिंग के दौरान वार्ड पार्षद पत्नी को कैसे लगी थी गोली
मिली जानकारी के अनुसार मतगणना केंद्र पर वरुणा पंचायत से मुखिया के जीत के संबंध में दो घोषणाएं की गई. इस पर ही बवाल हुआ. पहले मुखिया उम्मीदवार विजय यादव को 300 से ज्यादा वोटों से जीत की घोषणा कर दी. इसके साथ ही उनके समर्थकों ने विजय यादव को फूल माला पहनाकर जीत का जश्न मनाने लगे. इस बीच अचानक विजय यादव की जगह मनोज कुशवाहा के जीत की घोषणा प्रशासन की ओर से कर दी गई. इसी के साथ जीत का जश्न मना रहे विजय यादव एवं उनके समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर हंगामा करने लगे. धीरे-धीरे विजय यादव के समर्थक रोड़ेबाजी पर उतर आये.
इस दरम्यान विजय यादव के समर्थकों ने मतगणना केंद्र से बाहर जदयू नेता राहुल कुमार को बाहर निकलते देखा. मतगणना प्रभावित करने की आशंका को लेकर विजय यादव के समर्थकों ने जदयू नेता राहुल कुमार को घेर लिया. ऐन वक्त पर पुलिस ने हस्तक्षेप कर राहुल कुमार को भीड़ से बाहर निकाला. आखिर में मौके पर पुलिस राहुल को गाड़ी में बिठाकर सुरक्षित थाने ले गयी. वहीं हंगामा कर रहे विजय यादव आखिर में अधिकारियों के समझाने पर 8 बूथों की रिकॉउंटिंग की बात पर मान गए. रिकॉउंटिंग के बाद भी विजय यादव को 14 मतों से हार का सामना करना पड़ा.
इन्हें भी पढ़ें- Khagaria Crime News: चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
दूसरी ओर, जिला परिषद को लेकर भी प्रशासन की ओर से गलत सूचना दी गयी. पहले 520 वोटों से जिप प्रत्याशी रेशमा भारती के जीत की घोषणा कर दी गयी. इसके बाद रेशमा भारती के समर्थकों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. मतगणना स्थल के बाहर रेशमा भारती को फूल मालाओं से लाद दिया गया. वहीं रेशमा भारती अपनी जीत को लेकर मंदिर में पूजा कर मतगणना केंद्र पर उपस्थित हुई.
अगले ही घंटे में प्रशासन ने जिप प्रत्याशी मीना विश्वास के जीत की घोषणा कर दी. इससे नाराज रेशमा भारती ने उपस्थित पदाधिकारियों से रिकॉउंटिंग की गुहार लगाई. पदाधिकारियों की ओर से रिकॉउंटिंग से इनकार किये जाने से नाराज रेशमा भारती के समर्थकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद रिकॉउंटिंग कराया गया. रिकॉउंटिंग के बाद जिला परिषद उम्मीदवार मीना विश्वास को 261 वोटों से जीत की घोषणा कर दी गयी. इसके बाद रेशमा भारती शांत होकर मतगणना केंद्र से बाहर निकल गईं.
पंचायत चुनाव में परिवर्तन की लहर में शेखपुरा के सभी 5 प्रखंडों में देखा गया. वहीं अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत में चौथी बार आलोक कुमार मुखिया पद पर अपना कब्जा जमाए रखा. इस बार भी उन्होंने कुल 115 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोख्तार आलम को पराजित कर मुखिया का ताज पहना.
वहीं ऐफनी एवं सनैया पंचायत की जनता ने अपने मुखिया पर दुबारा विश्वास जताया. ऐफनी पंचायत की मुखिया रिंकू कुमारी एवं सनैया पंचायत की गुड़िया दुबारा चुनाव जीत कर पुनः मुखिया पद पर आसीन हुई. अगर पूरे प्रखंड की बात करें तो अरियरी प्रखंड के 10 पंचायतों में 7 पंचायत में मुखिया के नए चेहरे आये.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP