शेखपुरा: जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष दारो बिंद की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ विरोध का सिलसिला जारी है. ये विरोध अब जिले के अलावे दूसरे राज्य तक पहुंच गया है. उनकी टिप्पणी से खुद को अपमानित महसूस कर रहे उत्तर प्रदेश के बनारस निवासी दीपक सिंह राजवीर ने बनारस के लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने सबूत के तौर पर थाने में ऑडियो क्लिप पेश किया था.
प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि बीजेपी जिलाध्यक्ष ने भूमिहार और ब्राह्मण जाति की उत्पत्ति पर सवाल उठाकर उन्हें गाली दी है. इसके अलावा उन्होंने पूरी महिला समाज को भी शर्मसार कर दिया है. उनके शब्दों से पूरा समाज तनावग्रस्त है. उन्होंने समाज में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया है. उनके इस आचरण से समाज में जातिगत दंगा फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में प्रशासन को उनके ऊपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी सामाजिक सौहार्द को कायम रखने के लिए दारो बिंद पर सख्त कार्रवाई करते हुए पार्टी से निकालने की मांग की है.
जिलाध्यक्ष को पद से हटाने की मांग
बता दें कि शेखपुरा बीजेपी जिलाध्यक्ष दारो बिंद और वाणिज्यकर के सदस्य सतीश विद्यार्थी का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. जिसमें भूमिहार वर्ग की उत्पति और महिला मोर्चा की नेता के चरित्र पर सवाल खड़ा किया गया है. इसको लेकर भूमिहार समाज के लोग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और जिलाध्यक्ष का पुतला भी फूंका था. वहीं, सोमवार को भी दारो बिंद को जिलाध्यक्ष के पद से हटाने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था.