ETV Bharat / state

शेखपुरा BJP अध्यक्ष के खिलाफ बनारस में FIR, जाति विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप - FIR lodged against daro bind

शेखपुरा के बीजेपी जिलाध्यक्ष की अभद्र टिप्पणी का विरोध जारी है. वहीं, यूपी के बनारस स्थित लंका थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावे उनको जिलाध्यक्ष के पद से हटाने की मांग की गई है.

FIR lodged against BJP district president for indecent remarks
शेखपुरा के बीजेपी जिलाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:42 PM IST

शेखपुरा: जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष दारो बिंद की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ विरोध का सिलसिला जारी है. ये विरोध अब जिले के अलावे दूसरे राज्य तक पहुंच गया है. उनकी टिप्पणी से खुद को अपमानित महसूस कर रहे उत्तर प्रदेश के बनारस निवासी दीपक सिंह राजवीर ने बनारस के लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने सबूत के तौर पर थाने में ऑडियो क्लिप पेश किया था.

FIR lodged against BJP district president for indecent remarks
प्राथमिकी की कॉपी दिखाते दीपक सिंह राजवीर और अन्य लोग

प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि बीजेपी जिलाध्यक्ष ने भूमिहार और ब्राह्मण जाति की उत्पत्ति पर सवाल उठाकर उन्हें गाली दी है. इसके अलावा उन्होंने पूरी महिला समाज को भी शर्मसार कर दिया है. उनके शब्दों से पूरा समाज तनावग्रस्त है. उन्होंने समाज में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया है. उनके इस आचरण से समाज में जातिगत दंगा फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में प्रशासन को उनके ऊपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी सामाजिक सौहार्द को कायम रखने के लिए दारो बिंद पर सख्त कार्रवाई करते हुए पार्टी से निकालने की मांग की है.

जिलाध्यक्ष को पद से हटाने की मांग

बता दें कि शेखपुरा बीजेपी जिलाध्यक्ष दारो बिंद और वाणिज्यकर के सदस्य सतीश विद्यार्थी का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. जिसमें भूमिहार वर्ग की उत्पति और महिला मोर्चा की नेता के चरित्र पर सवाल खड़ा किया गया है. इसको लेकर भूमिहार समाज के लोग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और जिलाध्यक्ष का पुतला भी फूंका था. वहीं, सोमवार को भी दारो बिंद को जिलाध्यक्ष के पद से हटाने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था.

शेखपुरा: जिले के बीजेपी जिलाध्यक्ष दारो बिंद की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ विरोध का सिलसिला जारी है. ये विरोध अब जिले के अलावे दूसरे राज्य तक पहुंच गया है. उनकी टिप्पणी से खुद को अपमानित महसूस कर रहे उत्तर प्रदेश के बनारस निवासी दीपक सिंह राजवीर ने बनारस के लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने सबूत के तौर पर थाने में ऑडियो क्लिप पेश किया था.

FIR lodged against BJP district president for indecent remarks
प्राथमिकी की कॉपी दिखाते दीपक सिंह राजवीर और अन्य लोग

प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि बीजेपी जिलाध्यक्ष ने भूमिहार और ब्राह्मण जाति की उत्पत्ति पर सवाल उठाकर उन्हें गाली दी है. इसके अलावा उन्होंने पूरी महिला समाज को भी शर्मसार कर दिया है. उनके शब्दों से पूरा समाज तनावग्रस्त है. उन्होंने समाज में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया है. उनके इस आचरण से समाज में जातिगत दंगा फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में प्रशासन को उनके ऊपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी सामाजिक सौहार्द को कायम रखने के लिए दारो बिंद पर सख्त कार्रवाई करते हुए पार्टी से निकालने की मांग की है.

जिलाध्यक्ष को पद से हटाने की मांग

बता दें कि शेखपुरा बीजेपी जिलाध्यक्ष दारो बिंद और वाणिज्यकर के सदस्य सतीश विद्यार्थी का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. जिसमें भूमिहार वर्ग की उत्पति और महिला मोर्चा की नेता के चरित्र पर सवाल खड़ा किया गया है. इसको लेकर भूमिहार समाज के लोग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और जिलाध्यक्ष का पुतला भी फूंका था. वहीं, सोमवार को भी दारो बिंद को जिलाध्यक्ष के पद से हटाने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.