शेखपुरा: जिले में पैक्सों की ओर से धान की खरीददारी का काला सच शेखोपुरसराय प्रखंड के सादिकपुर गांव में देखने को मिल रहा है. यहां पैक्स के पक्षपात की वजह से अब तक दर्जनों किसानों के धान की खरीदारी नहीं हो सकी है. जिसके कारण खलिहान में रखे धान अंकुरित होने लगे हैं, जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हो रहे हैं.
पैक्स की ओर से किया जा रहा पक्षपात
वहीं, इस संबंध में किसान शंभू सिंह सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि अंबारी पैक्स की ओर से पक्षपात किया जा रहा है. पैक्स सदस्य कुंदन सिंह की ओर से मजह कुछ किसानों का ही धान खरीदा जा रहा है. आलम यह है कि जिन किसानों से धान नहीं खरीदा गया उन किसानों का धान खलिहान में ज्यादा दिनों तक रखे रहने के कारण अंकुरित होने लगे हैं. किसानों ने कहा कि कर्ज लेकर कड़ी मेहनत के साथ धान की फसल को तैयार किया था. लेकिन पैक्स अध्यक्ष के पक्षपात के कारण धान की खरीदारी नहीं होने से उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- बक्सर: पैक्स कर्मियों की मनमानी से नहीं हुई धान की खरीदारी, किसान परेशान
किसनों ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष की ओर से चिन्हित किए गए किसान से ही धान की खरीदारी की जा रही है. जबकि अन्य किसान से धान की खरीदारी नहीं की जा रही है. जिसके कारण कई लोगों को कर्ज को लेकर चिंता सता रही है. इस संबंध में किसानों की ओर से कई बार वरीय अधिकारी को शिकायत भी की गई, लेकिन उनकी ओर से अब तक किसी प्रकार की पहल नहीं की गई है.