शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में दबंगों ने घर में घुसकर सामूहिक रूप से परिवार के 8 लोगों की बेरहमी से पिटाई (Family Beaten By Miscreants In Sheikhpura) कर दी. सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का मामला जिले के शेखोपुर सराय थाना ( Shekhopur Sarai Police Station) के अमीर बीघा का है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि दबंगों ने एक पुराने केस को उठाने के लिए दबाव बनाया. नहीं मानने पर घर में घुसकर पूरे परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें-दबंगों ने पूर्व CM की भांजी को बेरहमी से पीटा, मांझी बोले- 'हमारे घर घटना होती तो 2-4 को गोली मार देते'
ये भी पढ़ें-बिहार : बीच बाजार युवक को 100 मीटर घसीटा, बेरहमी से पीटा.. देखें VIDEO