शेखपुरा: बरबीघा थाना अंतर्गत केवटी गांव की मंटन सिंह की नेत्रहीन पत्नी और उसके दो जुड़वां बच्चों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का डीएम ने निर्देश दिया है. बता दें कि केवटी गांव के मंटन सिंह और उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ बुधवार को डीएम से मिलने उनके कार्यालय में आये थे.
आर्थिक रूप से कमजोर
डीएम को अपनी पीड़ा बताते हुए मंटन सिंह ने कहा कि वह सामान्य जाति का है और वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. उसे ना रहने के लिए घर है और ना ही खेती करने के लिए जमीन. जब तक वह अविवाहित था, तब वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. गरीब होने की वजह से उसने एक नेत्रहीन लड़की से शादी कर ली. उसे दो जुड़वां बच्ची भी हैं, जो अभी पांच वर्ष की है. मंटन की पत्नी नेत्रहीन है. लिहाजा वह दिन भर उसकी और बच्चों की देखभाल में लगा रहता है.
ये भी पढ़ें:DM के निर्देश पर चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान, शहर में होगा सड़कों का चौड़ीकरण
डीएम ने सहायता करने का दिया आदेश
घर, परिवार और गोतिया के लोग भी उसे सहयोग नहीं करते हैं. लिहाजा वह दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. पीड़ित दंपती की बात सुनकर डीएम ने बरबीघा के नोडल अधिकारी वरीय उपसमाहर्ता सह बाल संरक्षण के सहायक निदेशक को आदेश दिया है कि वह तत्काल पीड़ित परिवार और उसके बच्चों की देखभाल के लिए इंतजाम कराएं. इस बीच डॉ अर्चना कुमारी ने बरबीघा के सीडीपीओ को उनके दोनों बच्चों को पोषाहार देने और बरबीघा बीडीओ को जनवितरण से राशन और इंदिरा आवास, शौचालय आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.