शेखपुरा: डीएम इनायत खान ने तीन कलस्टरो का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि यहां पर बाहर से आने वाले मजदूरों को काम सिखाया गया है और उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को बाजार भी सुलभ कराया जाएगा.
कारपेंटर क्लस्टर में 14 कारीगरों को दिया गया है काम
एलडीएम सुभाष कुमार भगत ने बताया कि एकसारी में 8 टेलरिंग मशीन अभी कार्य कर रहा है, जिसको बढ़ाकर 20 करने का प्रस्ताव है. कारपेंटर क्लस्टर में 14 कारीगरों को काम दिया गया है. जूट और हैंडीक्राफ्ट के तहत काफी संख्या में महिलाएं अपने हाथों से विभिन्न प्रकार के जूट के सामान बना रही हैं, जिसकी बाजार में काफी मांग है.
मेहूंस में कशीदाकारी उद्योग की होगी स्थापना
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक उदय शंकर सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा जीविका के माध्यम से पापड़ और आचार भी बनाया जाएगा. मेहूंस में कशीदाकारी उद्योग की स्थापना करने के लिए सभी संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है. सभी क्लस्टर के चालू हो जाने से यहां पर सैकड़ों मजदूरों को काम मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी.