ETV Bharat / state

शेखपुरा: डीएम ने मजदूरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया 3 क्लस्टरों का उद्धाटन

शुक्रवार को शेखपुरा में तीन क्लस्टरों का उद्घाटन डीएम इनायत खान ने किया. जिसमें एकसारी गांव के पास वृद्ध आश्रम में टेलरिंग क्लस्टर और वीआईपी रोड स्थित ट्रायसेम भवन में जूट एंड हैंडीक्राफ्ट का उद्घाटन किया गया.

Sheikhpura news
Sheikhpura news
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 8:10 PM IST

शेखपुरा: डीएम इनायत खान ने तीन कलस्टरो का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि यहां पर बाहर से आने वाले मजदूरों को काम सिखाया गया है और उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को बाजार भी सुलभ कराया जाएगा.

कारपेंटर क्लस्टर में 14 कारीगरों को दिया गया है काम
एलडीएम सुभाष कुमार भगत ने बताया कि एकसारी में 8 टेलरिंग मशीन अभी कार्य कर रहा है, जिसको बढ़ाकर 20 करने का प्रस्ताव है. कारपेंटर क्लस्टर में 14 कारीगरों को काम दिया गया है. जूट और हैंडीक्राफ्ट के तहत काफी संख्या में महिलाएं अपने हाथों से विभिन्न प्रकार के जूट के सामान बना रही हैं, जिसकी बाजार में काफी मांग है.

मेहूंस में कशीदाकारी उद्योग की होगी स्थापना
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक उदय शंकर सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा जीविका के माध्यम से पापड़ और आचार भी बनाया जाएगा. मेहूंस में कशीदाकारी उद्योग की स्थापना करने के लिए सभी संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है. सभी क्लस्टर के चालू हो जाने से यहां पर सैकड़ों मजदूरों को काम मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी.

शेखपुरा: डीएम इनायत खान ने तीन कलस्टरो का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि यहां पर बाहर से आने वाले मजदूरों को काम सिखाया गया है और उनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को बाजार भी सुलभ कराया जाएगा.

कारपेंटर क्लस्टर में 14 कारीगरों को दिया गया है काम
एलडीएम सुभाष कुमार भगत ने बताया कि एकसारी में 8 टेलरिंग मशीन अभी कार्य कर रहा है, जिसको बढ़ाकर 20 करने का प्रस्ताव है. कारपेंटर क्लस्टर में 14 कारीगरों को काम दिया गया है. जूट और हैंडीक्राफ्ट के तहत काफी संख्या में महिलाएं अपने हाथों से विभिन्न प्रकार के जूट के सामान बना रही हैं, जिसकी बाजार में काफी मांग है.

मेहूंस में कशीदाकारी उद्योग की होगी स्थापना
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक उदय शंकर सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा जीविका के माध्यम से पापड़ और आचार भी बनाया जाएगा. मेहूंस में कशीदाकारी उद्योग की स्थापना करने के लिए सभी संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है. सभी क्लस्टर के चालू हो जाने से यहां पर सैकड़ों मजदूरों को काम मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.