शेखपुरा: कोरोना वायरस को लेकर लगभग 2 महीने से लॉकडाउन लागू है. वहीं, एक जून से लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर चर्चा चल रही है. इसको लेकर शुक्रवार को डीएम इनायत खान ने वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान लॉकडाउन 5.0 को लेकर चर्चा की गई.
लॉकडाउन को लेकर बातचीत
जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इस संबंध में सभी वरीय अधिकारियों से व्यापक विचार विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए काफी सतर्कता बरतने की बात कही और संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा. डीएम ने कहा कि हम संक्रमण की चेन को जागरूक रहकर ही तोड़ सकते हैं. इसके लिए सभी को टीम भावना से काम करते हुए समान रूप से जवाबदेही लेनी होगी.
हेल्थ सेंटर की क्षमता में वृद्धि
डीएम ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हेल्थ सेंटर की क्षमता में वृद्धि करने के लिए सिविल सर्जन को कई निर्देश दिए. बाहर से आने वाले श्रमिकों के परिवार को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने के लिए जीविका के डीपीएम को कहा गया. जिले में चलाई जाने वाली सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी निर्देश दिए गए.
घर-घर जाकर मेडिकल जांच
डीएम ने कहा कि होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले सभी प्रवासी नागरिकों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 104 टीमों का गठन किया गया है. बाहर से आने वाले सभी प्रवासी नागरिकों का निबंधन कराया गया है. निबंधन के आधार पर सभी के घरों में जा जाकर मेडिकल चेकअप किया जाएगा और लक्षण पाए जाने पर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा. डीएम ने स्पष्ट कहा कि वृद्ध व्यक्तियों, महिलाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस, लॉकडाउन और मास्क का प्रयोग करना बहुत जरूरी है.
गर्मी में पेयजल की सुविधा
डीएम ने जिलेवासियों से अपील की है कि अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले. बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखें. वहीं, बढ़ती गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. पीएचईडी के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो भी चापाकल खराब है उसको युद्ध स्तर पर 24 घंटे के अंदर ठीक कराना सुनिश्चित करें.