शेखपुरा: आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान और पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने मंगलवार को संयुक्त रूप से मतगणना कक्ष और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने 169 शेखपुरा विधानसभा में बने मतगणना कक्ष और स्ट्रांग रूम जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रशासनिक भवन के बगल में बड़े हॉल का जायजा लिया. इस संबंध में उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए.
स्ट्रांग रूम प्रशासनिक भवन में बनाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित रखा जाएगा. इसके लिए सभी स्ट्रांग रूम के चारों तरफ से सील किया जाएगा. इसके बाद जिलाधिकारी ने प्रशासनिक भवन के अंदर और बाहर गहन निरीक्षण किया. साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतगणना कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम को बाहर से और अंदर से पूर्ण रूप से सील कर देना है, ताकि एक परिंदा भी पर न मार सके.
![शेखपुरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:51:54:1602138114_sheikhpura-election_07102020103355_0710f_1602047035_892.jpg)
हर गतिविधि पर होगी पैनी नजर
जिला जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इसके बाद बरबीघा के मतगणना कक्ष और स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. वहीं, पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतगणना कराने के लिए उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए. दोनों विधानसभा में मीडिया कक्ष, पर्यवेक्षक कक्ष एवं नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने को कहा. बता दें कि 170, बरबीघा विधानसभा का स्ट्रांग और मतगणना हॉल, नवोदय विद्यालय के मेस में किया जाएगा. जहां पर हर तरह की सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जा रही है.
बहाल की जा रहे सुरक्षा इंतजाम
चुनाव के मद्देनजर सभी क्षेत्रों में बल्ला और बांस से मजबूती के साथ बैरिकेडिंग की जा रही है. 05 स्थलों पर ड्रॉप गेट रहेगा जहां पर उपयुक्त परिचय पत्र दिखाने के बाद ही अंदर जाने के लिए प्रवेश दिलाया जाएगा. दोनों विधानसभा मतगणना कक्ष के बाहर और अंदर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है. सभी स्थलों पर डिस्प्ले भी किया जाएगा. मतगणना कक्ष के चारों तरफ पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया. जिला अधिकारी ने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ मतगणना के लिए सभी प्रकार की तैयारी ससमय पूर्ण कर लें. इसके अलावा गाड़ियों को रखने के लिए मैदान में अलग से व्यवस्था की गई है.