ETV Bharat / state

Bihar 12th Result 2023: आर्ट्स में दीपक, साइंस में अभिषेक और कॉमर्स में प्रियंका बनी शेखपुरा की टॉपर - बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. शेखपुरा में रिजल्ट आने के बाद छात्रों में खुशी का माहौल है. आर्ट्स में दीपक, साइंस में अभिषेक और कॉमर्स में प्रियंका कुमारी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की है.

Etv Bharatशेखपुरा में इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद खुशी जताते परिजन और छात्र
शेखपुरा में इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद खुशी जताते परिजन और छात्र
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 10:12 PM IST

शेखपुरा: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम (Bihar Intermediate Result) मंगलवार को घोषित हो गया है. बिहार बोर्ड के द्वारा परीक्षा का परिणाम जारी करते ही सभी छात्र-छात्राएं मोबाइल और ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर पर पहुंचे और अपना रिजल्ट देखा. परीक्षा परिणाम देखकर ज्यादातर छात्र-छात्राऐं खुशी से चहक उठे. छात्रों ने विक्टिम का निशान बनाकर खुशी का इजहार किया.

ये भी पढ़ें- Bihar 12th Result 2023 : 'हम किसी से कम नहीं', बिटिया ने टॉपर बनकर परिवार का बढ़ाया मान, जानिए क्या है आगे का प्लान...

इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी: इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम आने के बाद छात्रों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. परीक्षा परिणाम से ज्यादातर विद्यार्थी संतुष्ट रहे लेकिन बेहतर तैयारियों का दावा करने वाले कुछ विद्यार्थी असंतुष्ट भी नजर आए. उनका कहना था कि परीक्षा होने के बाद जो परिणाम आता, उससे कहीं ज्यादा खुशी मिलती. परीक्षा परिणाम जानने के लिए सुबह से ही विद्यार्थियों में उत्सुकता थी.

सफल छात्रों के परिजनों में खुशी का माहौल: रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थी और अभिभावक मोबाइल, लैपटॉप आदि लेकर परिणाम जानने में व्यस्त हो गए. बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा की टॉप टेन सूची जारी कर दिया है. सीतामढ़ी जिले की आशियां प्रवीण ने इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में 464 अंक लाकर राज्य भर में छठा स्थान प्राप्त किया. जबकि जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत लहना गांव निवासी और रामाधीन कॉलेज के इंटरमीडिएट आर्ट्स के छात्र दीपक कुमार ने 463 अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज सहित जिले का नाम रौशन किया है. दीपक कुमार की इस सफलता को लेकर कॉलेज के प्राध्यापकों समेत परिजनों में खुशी का माहौल है.

तीनों विषयों के टॉप थ्री लिस्ट जारी: इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम को लेकर बिहार बोर्ड ने जिले के टॉप थ्री लिस्ट जारी कर दी है. बिहार बोर्ड द्वारा सूची के अनुसार विज्ञान संकाय में बरबीघा हाई स्कूल के छात्र अभिषेक रजक 459 अंक लाकर प्रथम, ससबहना कॉलेज की अनीता कुमारी 451 अंक लाकर द्वितीय और एसकेआर कॉलेज बरबीघा की दो छात्रा मुस्कान कुमारी और +2 हाई हाई स्कूल लोहान के वीरेंद्र कुमार 449 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया.

कॉमर्स में प्रियंका बनी जिला टॉपर: कॉमर्स संकाय में एसकेआर कॉलेज बरबीघा की प्रियंका कुमारी 443 अंक लाकर प्रथम, सीएनबी कॉलेज हथियावां के राहुल कुमार 435 अंक लाकर द्वितीय और एसएस कॉलेज मेहुस की छात्रा माही कुमारी और एसकेआर कॉलेज बरबीघा की लवली कुमारी 432 अंक के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे. वहीं आर्ट्स संकाय में रामाधीन कॉलेज का छात्र दीपक कुमार 463 अंक लेकर प्रथम, +2 श्री कृष्ण मोहन स्मारक हाई स्कूल का छात्र रोहित कुमार 455 अंक लेकर द्वितीय एवं हाई स्कूल बरबीघा की सलोनी कुमारी 450 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही.

आर्ट्स विषय में मजदूर का बेटा बना जिला टॉपर: दिल्ली में मजदूरी कर रहे चेवाड़ा प्रखंड के लहना निवासी ईश्वरी केवट अपने बेटे दीपक कुमार की सफलता से काफी खुश हैं. हो भी क्यों नहीं, उनके बेटे दीपक कुमार ने इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में 464 अंक लाकर राज्य भर में जिले का नाम रौशन किया है. दीपक कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और ट्यूशन संचालक भाई शिव कुमार और बिपिन कुमार समेत अपने शिक्षकों को दिया है. दीपक कुमार भविष्य में आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है. दीपक की सफलता को लेकर रामाधीन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवाकर ने भी शुभकामनायें दी है.

दुकानदार की बिटिया बनी जिला टॉपर: बरबीघा के दो साधारण दुकानदारों के घरों में ढेर सारी खुशियां आयी है. फटे कपड़ों को रफ्फू कर घर की जीविका चलाने वाले कोइरी बीघा मोहल्ला निवासी शंकर रजक के होनहार पुत्र अभिषेक रजक ने विज्ञान संकाय में 459 अंक लाकर जहां पूरे जिले में प्रथम स्थान लाया है. जबकि मुख्य बाजार में एक साधारण कपड़े की दुकान चलाने वाले परसों बीघा मोहल्ला निवासी रघुवीर प्रसाद की होनहार बेटी ने वाणिज्य विभाग में 443 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

शेखपुरा: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम (Bihar Intermediate Result) मंगलवार को घोषित हो गया है. बिहार बोर्ड के द्वारा परीक्षा का परिणाम जारी करते ही सभी छात्र-छात्राएं मोबाइल और ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर पर पहुंचे और अपना रिजल्ट देखा. परीक्षा परिणाम देखकर ज्यादातर छात्र-छात्राऐं खुशी से चहक उठे. छात्रों ने विक्टिम का निशान बनाकर खुशी का इजहार किया.

ये भी पढ़ें- Bihar 12th Result 2023 : 'हम किसी से कम नहीं', बिटिया ने टॉपर बनकर परिवार का बढ़ाया मान, जानिए क्या है आगे का प्लान...

इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी: इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम आने के बाद छात्रों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. परीक्षा परिणाम से ज्यादातर विद्यार्थी संतुष्ट रहे लेकिन बेहतर तैयारियों का दावा करने वाले कुछ विद्यार्थी असंतुष्ट भी नजर आए. उनका कहना था कि परीक्षा होने के बाद जो परिणाम आता, उससे कहीं ज्यादा खुशी मिलती. परीक्षा परिणाम जानने के लिए सुबह से ही विद्यार्थियों में उत्सुकता थी.

सफल छात्रों के परिजनों में खुशी का माहौल: रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थी और अभिभावक मोबाइल, लैपटॉप आदि लेकर परिणाम जानने में व्यस्त हो गए. बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा की टॉप टेन सूची जारी कर दिया है. सीतामढ़ी जिले की आशियां प्रवीण ने इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में 464 अंक लाकर राज्य भर में छठा स्थान प्राप्त किया. जबकि जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत लहना गांव निवासी और रामाधीन कॉलेज के इंटरमीडिएट आर्ट्स के छात्र दीपक कुमार ने 463 अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज सहित जिले का नाम रौशन किया है. दीपक कुमार की इस सफलता को लेकर कॉलेज के प्राध्यापकों समेत परिजनों में खुशी का माहौल है.

तीनों विषयों के टॉप थ्री लिस्ट जारी: इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम को लेकर बिहार बोर्ड ने जिले के टॉप थ्री लिस्ट जारी कर दी है. बिहार बोर्ड द्वारा सूची के अनुसार विज्ञान संकाय में बरबीघा हाई स्कूल के छात्र अभिषेक रजक 459 अंक लाकर प्रथम, ससबहना कॉलेज की अनीता कुमारी 451 अंक लाकर द्वितीय और एसकेआर कॉलेज बरबीघा की दो छात्रा मुस्कान कुमारी और +2 हाई हाई स्कूल लोहान के वीरेंद्र कुमार 449 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया.

कॉमर्स में प्रियंका बनी जिला टॉपर: कॉमर्स संकाय में एसकेआर कॉलेज बरबीघा की प्रियंका कुमारी 443 अंक लाकर प्रथम, सीएनबी कॉलेज हथियावां के राहुल कुमार 435 अंक लाकर द्वितीय और एसएस कॉलेज मेहुस की छात्रा माही कुमारी और एसकेआर कॉलेज बरबीघा की लवली कुमारी 432 अंक के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे. वहीं आर्ट्स संकाय में रामाधीन कॉलेज का छात्र दीपक कुमार 463 अंक लेकर प्रथम, +2 श्री कृष्ण मोहन स्मारक हाई स्कूल का छात्र रोहित कुमार 455 अंक लेकर द्वितीय एवं हाई स्कूल बरबीघा की सलोनी कुमारी 450 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही.

आर्ट्स विषय में मजदूर का बेटा बना जिला टॉपर: दिल्ली में मजदूरी कर रहे चेवाड़ा प्रखंड के लहना निवासी ईश्वरी केवट अपने बेटे दीपक कुमार की सफलता से काफी खुश हैं. हो भी क्यों नहीं, उनके बेटे दीपक कुमार ने इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में 464 अंक लाकर राज्य भर में जिले का नाम रौशन किया है. दीपक कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और ट्यूशन संचालक भाई शिव कुमार और बिपिन कुमार समेत अपने शिक्षकों को दिया है. दीपक कुमार भविष्य में आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है. दीपक की सफलता को लेकर रामाधीन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवाकर ने भी शुभकामनायें दी है.

दुकानदार की बिटिया बनी जिला टॉपर: बरबीघा के दो साधारण दुकानदारों के घरों में ढेर सारी खुशियां आयी है. फटे कपड़ों को रफ्फू कर घर की जीविका चलाने वाले कोइरी बीघा मोहल्ला निवासी शंकर रजक के होनहार पुत्र अभिषेक रजक ने विज्ञान संकाय में 459 अंक लाकर जहां पूरे जिले में प्रथम स्थान लाया है. जबकि मुख्य बाजार में एक साधारण कपड़े की दुकान चलाने वाले परसों बीघा मोहल्ला निवासी रघुवीर प्रसाद की होनहार बेटी ने वाणिज्य विभाग में 443 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.