शेखपुरा: सदर थाना अंतर्गत खांड पर मोहल्ले में एक कलयुगी बेटी ने अपने पति की मदद से पिता को धोखे में डालकर उनकी जमीन को अपने नाम करा लिया. जिसके बाद उसका खाना-पीना बंद करवाकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. बेटी की ओर से दिए गए धोखे से हैरान और परेशान पीड़ित पिता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है.
पिता को घर से निकाला बाहर
पीड़ित रामचंद्र महतो ने बताया कि उनकी सिर्फ एक बेटी है. जिसका नाम निर्मला देवी है. बेटी की शादी चंद्रदेव महतो के साथ किया था. पहले उनके पत्नी की मौत होने जाने और पुत्र नहीं रहने के कारण वह अपनी बेटी-दामाद के साथ ही रह रहे थे. इस दौरान उनकी बेटी निर्मला देवी और उसके पति ने छल कर उनकी सारी सम्पत्ति अपने नाम कर लिया. जिसके बाद उसकी बेटी और दामाद ने उनका खाना-पीना बंद करते हुए उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. जिसके कारण वह दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मामले को गंभीरता से लेते एसपी दयाशंकर ने शेखपुरा थाना को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. जिसको लेकर शेखपुरा पुलिस पीड़ित के घर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी.