ETV Bharat / state

शेखपुरा: CO की मौजूदगी मे धान फसल की हुई क्रॉप कटिंग - Yield estimation

जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत डीहकुसुम्भा बुधुआ टोला स्थित बहियार में धान की क्राप कटिंग कृषि विभाग की देखरेख में की गई.

sheikhpura
शेखपुरा
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:51 PM IST

शेखपुरा: जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत डीहकुसुम्भा बुधुआ टोला स्थित बहियार में धान की क्राप कटिंग कृषि विभाग की देखरेख में की गई. किसान सिंघेश्वर चौधरी के खेत में लगे धान फसल के उन्नत प्रभेद की क्राप कटिंग घाटकुसुम्भा सीओ नीखत प्रवीण की मौजूदगी में की गई.

इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा धान की पैदावार के लिए मुहैया कराए गए उन्नत प्रभेद धान की क्रॉप कटिंग करवा कर फसल के पैदावर की उपज का आकलन किया गया. उक्त क्रॉप कटिंग के मौके पर किसान सिंघेश्वर चौधरी की खेत में लगे धान के 10 गुणा 5 मीटर के अनुपात में क्रॉप कटिंग कराकर उपज का आकलन किया गया.

हुई अच्छी पैदावार
इसमें 10 गुना 5 मीटर के अनुपात में कराए गए क्रॉप कटिंग के बाद 32 किलो 500 ग्राम का उपज का परिणाम सामने आया. जिससे उक्त क्रॉप कटिंग के दौरान 65 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान की पैदावार का परिणाम सामने आया. जिसमें अच्छी पैदावार का परिचायक बताया गया. इस मौके पर कृषि समन्वयक सुनील कुमार, किसान सलाहकार मनोज कुमार भानु के अलावे दर्जनों कृषक मौजूद थे.

शेखपुरा: जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत डीहकुसुम्भा बुधुआ टोला स्थित बहियार में धान की क्राप कटिंग कृषि विभाग की देखरेख में की गई. किसान सिंघेश्वर चौधरी के खेत में लगे धान फसल के उन्नत प्रभेद की क्राप कटिंग घाटकुसुम्भा सीओ नीखत प्रवीण की मौजूदगी में की गई.

इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा धान की पैदावार के लिए मुहैया कराए गए उन्नत प्रभेद धान की क्रॉप कटिंग करवा कर फसल के पैदावर की उपज का आकलन किया गया. उक्त क्रॉप कटिंग के मौके पर किसान सिंघेश्वर चौधरी की खेत में लगे धान के 10 गुणा 5 मीटर के अनुपात में क्रॉप कटिंग कराकर उपज का आकलन किया गया.

हुई अच्छी पैदावार
इसमें 10 गुना 5 मीटर के अनुपात में कराए गए क्रॉप कटिंग के बाद 32 किलो 500 ग्राम का उपज का परिणाम सामने आया. जिससे उक्त क्रॉप कटिंग के दौरान 65 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान की पैदावार का परिणाम सामने आया. जिसमें अच्छी पैदावार का परिचायक बताया गया. इस मौके पर कृषि समन्वयक सुनील कुमार, किसान सलाहकार मनोज कुमार भानु के अलावे दर्जनों कृषक मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.