शेखपुरा: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र से दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जिले के गोपालबाद सड़क से छठ के सामानों की खरीददारी करने जा रहे एक कंप्यूटर केंद्र के संचालक पर जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन कंप्यूटर संचालक बाल-बाल बच गए.
छठ पूजा के लिए खरीदने जा रहे थे सामान
इस घटना के संबंध में घायल कंप्यूटर केंद्र के संचालक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने गांव पाकपर से बरबीघा बाजार छठ सामग्री की खरीदारी करने जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही एक सेंट्रो कार ने ठोकर मार दिया. इससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें: सहरसाः गैस रिसाव से दुकान में लगी आग, आसपास की 31 दुकानें हुई राख
चार लोगों ने किया फायरिंग
कार पर सवार कुल चार लोगों ने फायरिंग शुरू कर दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर घायल कंप्यूटर संचालक भागकर पास के धनी झाड़ी में छिप गए. इस दौरान अपराधियों ने लगभग 8 राउंड फायरिंग की. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के जुटने पर अपराधी कार पर सवार होकर मौके से भाग निकले.
गोली का खोखा बरामद
इस घटना की सूचना पाकर जयरामपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तीन गोली का खोखा बरामद किया है. वहीं घायल भूपेंद्र ने एक अपराधी की पहचान पुनेसरा गांव के अरुण सिंह के पुत्र तितुआ के रूप में की है. जयरामपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि कंप्यूटर केंद्र के संचालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.