ETV Bharat / state

चेवाड़ा प्रखंड में घटिया ईंट से किया जा रहा नल जल योजना का निर्माण कार्य

हर घर नल का जल योजना के तहत शेखपुरा जिला के विभिन्न पंचायतों में जलमीनार और पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति का काम चल रहा है. इसमें मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं हो रहा. ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं.

shekhpura
नल जल योजना
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 9:27 PM IST

शेखपुरा: राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत हो रहे निर्माण कार्य में भारी धांधली देखी जारी है. हर घर नल का जल योजना के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में जलमीनार और पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति का काम चल रहा है. इसमें मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं हो रहा. ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- शेखपुरा: नल जल योजना के तहत बनाए फाउंडेशन निर्माण कार्य में गड़बड़ी, एक तरफ झुका पानी टंकी

ताजा मामला चेवाड़ा प्रखंड के कपासी गांव के वार्ड नंबर 7 का है. यहां निम्न गुणवत्ता के ईंट का इस्तेमाल बोरिंग की चाहरदीवारी बनाने में हो रहा है. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. कुछ दिन पहले संबंधित विभाग के अधिकारी ने निरीक्षण कर बोरिंग के चारों ओर बने 5 इंच के दीवार को तोड़कर 10 इंच का दीवार बनाने का आदेश दिया था, लेकिन संबंधित ठेकेदार ने ऐसा न कर उसी दीवार में तीन नंबर ईंट जोड़ दिया.

घटिया ईंट से बनाई दीवार
इस संबंध में ग्रामीण चितरंजन सिंह, रंजीत कुमार, छोटू कुमार आदि ने कहा कि दीवार बनाने में घटिया ईंट का इस्तेमाल किया गया है. हद तो यह है कि टूटे ईंट से दीवार को खड़ा कर दिया गया. पूरे जिले में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि अधिकारियों से शिकायत किए जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जाती. कार्य रोकने पर ठेकेदार द्वारा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर केस में फंसा देने की धमकी दी जाती है.

चल रही है जांच
ग्रामीणों ने बीडीओ को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संवेदक अधिकारीयों से मिलीभगत कर राशि का बंदरवाट कर रहे हैं. बीडीओ सुनील सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- शेखपुरा: DTO और NCC कैडेट्स ने चलाया जागरुकता अभियान, कोरोना से बचाव को लेकर किया जागरूक

शेखपुरा: राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत हो रहे निर्माण कार्य में भारी धांधली देखी जारी है. हर घर नल का जल योजना के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में जलमीनार और पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति का काम चल रहा है. इसमें मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं हो रहा. ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- शेखपुरा: नल जल योजना के तहत बनाए फाउंडेशन निर्माण कार्य में गड़बड़ी, एक तरफ झुका पानी टंकी

ताजा मामला चेवाड़ा प्रखंड के कपासी गांव के वार्ड नंबर 7 का है. यहां निम्न गुणवत्ता के ईंट का इस्तेमाल बोरिंग की चाहरदीवारी बनाने में हो रहा है. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. कुछ दिन पहले संबंधित विभाग के अधिकारी ने निरीक्षण कर बोरिंग के चारों ओर बने 5 इंच के दीवार को तोड़कर 10 इंच का दीवार बनाने का आदेश दिया था, लेकिन संबंधित ठेकेदार ने ऐसा न कर उसी दीवार में तीन नंबर ईंट जोड़ दिया.

घटिया ईंट से बनाई दीवार
इस संबंध में ग्रामीण चितरंजन सिंह, रंजीत कुमार, छोटू कुमार आदि ने कहा कि दीवार बनाने में घटिया ईंट का इस्तेमाल किया गया है. हद तो यह है कि टूटे ईंट से दीवार को खड़ा कर दिया गया. पूरे जिले में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि अधिकारियों से शिकायत किए जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जाती. कार्य रोकने पर ठेकेदार द्वारा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर केस में फंसा देने की धमकी दी जाती है.

चल रही है जांच
ग्रामीणों ने बीडीओ को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संवेदक अधिकारीयों से मिलीभगत कर राशि का बंदरवाट कर रहे हैं. बीडीओ सुनील सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- शेखपुरा: DTO और NCC कैडेट्स ने चलाया जागरुकता अभियान, कोरोना से बचाव को लेकर किया जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.