शेखपुरा: इन दिनों जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र में अपराध चरम सीमा पर है. जिसे रोकने में अब पुलिस भी नाकाम साबित होती दिख रही है. लगातार चोरी और छिनतई की घटना से आम लोगों में दहशत व्याप्त है. वहीं जिले में एक बुजुर्ग शिक्षक से 45 हजार रुपये की छिनतई की गई है.
पैसे का बैग लेकर फरार
बता दें कि नीमी गांव के 72 वर्षीय बुजुर्ग शिक्षक राम पदारथ सिंह बैंक से रुपये निकालकर अपने घर जाने के लिए गाड़ी पकड़ने जा रहे थे. इस दौरान शेखपुरसराय थाना क्षेत्र के पास बाइक पर सवार दो उचक्कों ने झपट्टा मारते हुए रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: रूपेश सिंह हत्याकांड: पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, तेजस्वी बोले- 'बकरा मिल गया'
जांच में जुटी पुलिस
घटना के तुरंत बाद बुजुर्ग ने बरबीघा थाना पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. लेकिन तब तक उचक्के फरार हो चुके थे. थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि बरबीघा के भारतीय स्टेट बैंक शाखा और थाना के गेट के समीप लगे सीसीटीवी खंगाला जा रहा है.