शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में बरबीघा सर्किल इंस्पेक्टर घूस लेते गिरफ्तार (Barbigha Circle Inspector arrested) हुआ है. निगरानी विभाग की टीम ने सर्किल इंस्पेक्टर पदाधिकारी बरबीघा संजीव कुमार और सोनी अमीन को 70000 रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. निगरानी की टीम दोनों को अपने साथ पटना लेकर निकल गई है.
ये भी पढ़ें: पटना में भवन निर्माण निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार
बरबीघा सर्किल इंस्पेक्टर घूस लेते गिरफ्तार: इस संबंध में निगरानी विभाग के अधिकारी ने बताया कि निगरानी विभाग में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. उसी शिकायत के आलोक में घेराबंदी करते हुए पंचायत भवन में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान संजीत कुमार और अमीन सोनी कुमार को घूस लेते हुए पकड़ा गया है.
दरअसल, पंचायत भवन में कानूनगो और अमीन के द्वारा सरेआम मोटी राशि वसूल कर सर्वे में जमीन चढ़ाने का मामला आ रहा था. जिले में इस तरह के सर्वे के मामले में पैसा लेने का मामला खूब चर्चा में रहा है. पिछले दिनों इसको लेकर प्रखंड स्तर पर आंदोलन हुए किसानों ने जमकर आंदोलन किया था और जिला स्तरीय आंदोलन में भी भारी भीड़ किसानों की उमड़ी थी.
ये भी पढ़ें: सुपौल में घूसखोर महिला BDO : '25 हजार से कम नहीं लूंगी' .. 20 पर सेट हुआ मामला