ETV Bharat / state

शेखपुरा में राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, 27 जिलों के बच्चों ने लिया भाग

State Level School Taekwondo Competition: शेखपुरा में कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय बालक ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 2:30 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले के जवाहर में नवोदय विद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सभी जिलों के खिलाड़ी शिरकत करने पहुंच गए हैं. ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम सियाराम सिंह, एसडीओ सतीश रंजन ने संयुक्त रूप से किया. राज्यस्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में राज्य के 27 जिलों के खिलाड़ी पहुंचे हैं. जहां लगभग अलग-अलग जिलों से 650 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए.

27 जिलों के ताइक्वांडो खिलाड़ी हुए सम्मिलित: ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शेखपुरा के अलावा पटना, भागलपुर ,पूर्णिया, गोपालगंज ,नवादा, नालंदा ,लखीसराय, सिवान, किशनगंज, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया सहित 27 जिलों के खिलाड़ी पहुंचे हैं. तीन दिवसीय ताइक्वांडो खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया. अभी अन्य जिलों के टीमों के भी आने की संभावना जताई गई है. उनके रहने, खाने की व्यवस्था नवोदय विद्यालय के ही कैंपस में की गई है. उद्घाटन करने पहुंचे अधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए जीत की शुभकामनाएं दी.

अलग-अलग आयु वर्ग के बालक खिलाड़ी पहुंचे खेलने: इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अंडर 14, अंडर 17 और अंडर-19 वर्ग के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए. जो अलग-अलग जिलों से शेखपुरा पहुंचे हैं. एसडीओ सतीश रंजन ने खिलाड़ियों को खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रदर्शन से अपने एवं अपने जिले का नाम रोशन करने की सलाह दी. इस अवसर पर आयोजकों में समिति के सदस्य ताइक्वांडो प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार, कुंदन कुमार, राकेश कुमार, अमर कुमार एवं किशनगंज से आए रेफ्री सादिक अख्तर, मुंगेर से सुजीत कुमार, बेगूसराय से धीरज कुमार, जमुई से अमरदेव सहित अन्य लोग शामिल हुए.

एडीएम ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की दी सलाह: कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद जानकारी देते हुए एडीएम सियाराम सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल खेलने की सलाह दी. उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए दूसरे जिलों से आए आयोजन समिति के सदस्यों, खिलाड़ियों एवं अन्य कर्मियों को बधाई दी. संबोधित करते हुए कहा कि शेखपुरा जिले में आयोजित हो रही यह हराज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिले के लिए गौरव की बात है. शेखपुरा जिला ताइक्वांडो पूर्व में ही राज्य में सर्वोच्च स्थान में शुमार होता आया है.

पढ़ें-पटना ये दो बेटियां ताइक्वांडो में मचा रही हैं धमाल, गोल्ड लाकर बिहार का गौरव बढ़ाया

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले के जवाहर में नवोदय विद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सभी जिलों के खिलाड़ी शिरकत करने पहुंच गए हैं. ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम सियाराम सिंह, एसडीओ सतीश रंजन ने संयुक्त रूप से किया. राज्यस्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में राज्य के 27 जिलों के खिलाड़ी पहुंचे हैं. जहां लगभग अलग-अलग जिलों से 650 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए.

27 जिलों के ताइक्वांडो खिलाड़ी हुए सम्मिलित: ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शेखपुरा के अलावा पटना, भागलपुर ,पूर्णिया, गोपालगंज ,नवादा, नालंदा ,लखीसराय, सिवान, किशनगंज, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया सहित 27 जिलों के खिलाड़ी पहुंचे हैं. तीन दिवसीय ताइक्वांडो खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया. अभी अन्य जिलों के टीमों के भी आने की संभावना जताई गई है. उनके रहने, खाने की व्यवस्था नवोदय विद्यालय के ही कैंपस में की गई है. उद्घाटन करने पहुंचे अधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए जीत की शुभकामनाएं दी.

अलग-अलग आयु वर्ग के बालक खिलाड़ी पहुंचे खेलने: इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अंडर 14, अंडर 17 और अंडर-19 वर्ग के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए. जो अलग-अलग जिलों से शेखपुरा पहुंचे हैं. एसडीओ सतीश रंजन ने खिलाड़ियों को खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रदर्शन से अपने एवं अपने जिले का नाम रोशन करने की सलाह दी. इस अवसर पर आयोजकों में समिति के सदस्य ताइक्वांडो प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार, कुंदन कुमार, राकेश कुमार, अमर कुमार एवं किशनगंज से आए रेफ्री सादिक अख्तर, मुंगेर से सुजीत कुमार, बेगूसराय से धीरज कुमार, जमुई से अमरदेव सहित अन्य लोग शामिल हुए.

एडीएम ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की दी सलाह: कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद जानकारी देते हुए एडीएम सियाराम सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल खेलने की सलाह दी. उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए दूसरे जिलों से आए आयोजन समिति के सदस्यों, खिलाड़ियों एवं अन्य कर्मियों को बधाई दी. संबोधित करते हुए कहा कि शेखपुरा जिले में आयोजित हो रही यह हराज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिले के लिए गौरव की बात है. शेखपुरा जिला ताइक्वांडो पूर्व में ही राज्य में सर्वोच्च स्थान में शुमार होता आया है.

पढ़ें-पटना ये दो बेटियां ताइक्वांडो में मचा रही हैं धमाल, गोल्ड लाकर बिहार का गौरव बढ़ाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.