शेखपुरा: जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं 169 शेखपुरा और 170 बरबीघा विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से व्यापक तैयारियां की जा रही है.
मतदान कर्मियों को दियाजा रहा प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान के आदेश के अनुसार द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक दोनों पारियों में दी जाएगी. प्रशिक्षण का केंद्र जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान डायट और मॉडल अभ्यास मध्य विद्यालय मे होगा. निर्वाचन कार्यों को बिना बाधा के संपन्न कराने के लिए सभी मतदान कर्मियों को कई फेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण का समय 11 बजे से 01 बजे तक प्रथम पाली और द्वितीय पाली 02 बजे से 04 बजे तक प्रशिक्षण दी जाएगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को प्रशिक्षण स्थल पर कुर्सी, टेबल , माइक, साउंड बॉक्स, पेयजल, सैनिटाइजर मास्क और सभी मास्टर ट्रेनर के लिए निर्धारित सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. नोडल अधिकारी कोविड-19 को प्रशिक्षण केंद्र पर मेडिकल टीम, सैनिटाइजर की व्यवस्था और प्रतिदिन प्रशिक्षण केंद्र को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया है.
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का आदेश
जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान ने अनुमंडल पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि निर्वाचन 2020 के तहत आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करें. 25 सितंबर को भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से निर्वाचन की तिथियों की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही पूरे जिले में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आदर्श आचार संहिता का विधिवत अनुपालन करना प्रशासन की मुख्य जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें. इसके साथ ही अपने संबंधित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण सील रहते हुए सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में या किसी भी स्थल पर यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो, अविलंब संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नियम संगत धाराओं के साथ कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बरबीघा में 5400 नए मतदाताओं का नाम किया गया शामिल
बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रकाशित मतदाता सूची में इस बार लगभग 5400 नए मतदाताओं का नाम शामिल किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ भरत कुमार सिंह ने बताया कि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 22,3,619 है. इसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 11,7,310 और महिला मतदाताओं की संख्या 10,6,309 है.
इस मतदाता सूची में 18 से 19 आयु वाले मतदाताओं की संख्या 3,694 है. सूची में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1,139 है. इसी तरह प्रकाशित मतदाता सूची में 80 से ऊपर आयु वाले मतदाताओं की संख्या 3,602 है. मतदाता सूची में 979 प्रवासी श्रमिकों का भी नाम जोड़ा गया है.
हाेम क्वॉरंटीन वोटर करेंगे पोस्टल बैलेट से वोट
डीपीआरओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 80 से उपर के बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना से संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गई है. इसके लिए संबंधित मतदाताओं को अपने आरओ के पास 12 डी फॉर्म भरकर जमा करना होगा. मतदाताओं को अपने विस के आरओ यानि रिटर्निंग ऑफिसर के यहां 12 डी नंबर फॉर्म भरकर जमा करना होगा. इसके बाद आरओ पोस्टल बैलेट भेजने की व्यवस्था कराएंगे. मरीजों और तुरंत ठीक होने के बाद होम क्वारंटीन में रहने वालों को भी आवेदन देने पर पोस्टल बैलेट भेजकर वोट कराया जाएगा.
सी-विजिल एप से चुनावी आचार संहिता उल्लंघन को लोग दे सकेंगे जानकारी
चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के उद्देश्य से सी-विजिल एप को तैयार किया गया है. इस एप के जरिए चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी वोटर दे सकते हैं. यह एप सभी एन्ड्रॉयड यूजर्स के लिए मौजूद है. आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी देने के लिए फोटो या दो मिनट तक का वीडियो एप पर अपलोड कर सकते हैं. फोटो या वीडियो अपलोड होते ही उस जगह की लोकेशन का भी पता चल जाएगा.