शेखपुरा: कोरोना महामारी के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतें हुई. वहीं, राहत को लेकर सरकार से कई मांगे की जा रही है. इसी कड़ी में शहर के रामाधीन महाविद्यालय के परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राज्यव्यापी प्रदर्शन किया गया.
इस एक दिवसीय पर धरना प्रदर्शन के दौरान माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई. इसके अलावा लॉकडाउन के समय में छात्रों के रूम रेंट और ट्यूशन फीस माफ करने सहित अन्य शैक्षणिक मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन दिया गया.
शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप
इस संबंध में अभाविप के कार्यकर्ता रोहित कुमार ने बताया कि पिछले 15 सालों से बिहार की शिक्षा व्यवस्था आईसीयू में चली गई है. वहीं, प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में कोई संसाधन नहीं है और ना ही कोई शिक्षक हैं. इन्हीं सब मांगों को लेकर अभाविप के नेतृत्व में लगातार आंदोलन जारी रखा जाएगा. इस धरना प्रदर्शन के मौके पर आकाश कश्यप, इंद्रदमन कुमार, पंकज गुप्ता और गुड्डू कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे.