शेखपुरा: एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने रविवार की सुबह भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ सरगना समेत 6 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो लग्जरी कार, 4 बाइक, 4 मोबाइल के साथ अन्य सामानों को भी बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर बुधौली एवं तीनमुहानी मोड़ के समीप कार्रवाई की गयी.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसपी ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि बुधौली में ब्रह्मा यादव के द्वारा घर से ही विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद रविवार की सुबह पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की गई. वहां से कार में 288 लीटर विदेशी शराब और 8 लीटर देशी शराब को जब्त किया गया.
उन्होंने कहा कि धंधे में संलिप्त सरगना ब्रह्मा यादव, रोहित कुमार दास, शुभराज करण, रोहित कुमार, महेश कुमार एवं गणेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. साथ ही उसके घर को सील करने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार में गहराई विशेष राज्य के दर्जे की लड़ाई, RJD बोली- कुर्सी छोड़ें नीतीश..मिलकर उठाएं आवाज
शराब कराबोरी ने खोले राज
एसपी ने बताया कि शहर के तीनमुहानी मोड़ पर नदी किनारे जमीन में गाड़ कर रखे गये 10 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया गया था. इसके आधार पर बुधौली में ब्रह्मा यादव के घर में छापेमारी की गई, जहां से करीब 12 लीटर देशी शराब और भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए लाए गए किशमिश को बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि ब्रह्मा यादव को जब गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तब कई राज खोला है.