ETV Bharat / state

50 हजार नहीं देने पर ससुर बना हैवान, बहू को पेट में चाकू घोंपकर मार डाला - SDPO Sanjay Kumar Pandey

बिहार के शिवहर में एक ससुर ने अपनी बहू की चाकू मारकर हत्या (murder in Sheohar) कर दी. वहीं बहू को बचाने आए बेटे पर भी चाकू से कई बार वार किया. गंभीर हालत में बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि ससुर बहू से जमीन गिरवी रखकर जो पैसे मिले थे, उसकी मांग कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

woman murdered  for money in Sheohar
woman murdered for money in Sheohar
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 8:06 PM IST

शिवहर: जिले में रिश्तों को तार-तार किया गया. जमीन और पैसों के कारण एक 8 साल की बच्ची से उसकी मां का आंचल छीन लिया गया. मामला पूरनहिया थाना क्षेत्र के बखार चंडिहा वार्ड नंबर 3 (Bakhar Chandiha Ward No. 3) से सामने आया है. जहां एक ससुर (father in law killed daughter in law in Sheohar) ने अपने बहू की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी है. वहीं अपने ही पुत्र को चाकू मारकर घायल कर दिया है. मृतका की पहचान 28 वर्षीय अनु देवी के रूप में हुई है. फिलहाल घायल पुत्र उपेंद्र सहनी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- बहू की इज्जत बचाने गए ससुर की पीट-पीटकर हत्या, FIR के बावजूद आरोपी जमींदार गिरफ्त से दूर

बहू की हत्या: घटना को लेकर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे (SDPO Sanjay Kumar Pandey) ने बताया कि पूरनहिया थाना क्षेत्र के बखार चंडिहा वार्ड नंबर- 3 गांव में एक ससुर ने अपनी ही बहू अनु देवी (28 वर्षीय) को पेट में चाकू मार दिया. चाकू लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बहू को बचाने आए बेटे को भी पिता का कोपभाजन बनना पड़ा. ससुर ने बहू की हत्या करने के बाद अपने बेटे पर भी चाकू से कई बार वार किया. पुत्र उपेंद्र सहनी के पीठ सहित कई जगहों पर चाकू के चोट के निशान मिले हैं. गंभीर रूप से घायल उपेंद्र को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया है.

रुपये नहीं देने पर ससुर ने मारा चाकू: स्थानीय लोगों ने बताया है कि बहू अनु देवी और उसके पति उपेंद्र सहनी को 10 कट्ठा जमीन उसके हिस्से में दी गई थी. गरीबी से निजात पाने को लेकर 10 कट्ठा जमीन को 50 हजार रुपयों में शुक्रवार को ही बंधक रखा था. 50 हजार रुपयों की मांग ससुर के द्वारा की जा रही थी. नहीं देने पर शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब ससुर ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी ही बहू अनु देवी को चाकू घोंप दिया. बहू को पेट में चाकू मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अपने पुत्र को चाकू से गोद कर घायल कर दिया. मृतका अनु देवी की 8 साल की एक बेटी है. अनु के पति खेती बाड़ी कर जीवन यापन करते हैं. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्यारे ससुर को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

शिवहर: जिले में रिश्तों को तार-तार किया गया. जमीन और पैसों के कारण एक 8 साल की बच्ची से उसकी मां का आंचल छीन लिया गया. मामला पूरनहिया थाना क्षेत्र के बखार चंडिहा वार्ड नंबर 3 (Bakhar Chandiha Ward No. 3) से सामने आया है. जहां एक ससुर (father in law killed daughter in law in Sheohar) ने अपने बहू की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी है. वहीं अपने ही पुत्र को चाकू मारकर घायल कर दिया है. मृतका की पहचान 28 वर्षीय अनु देवी के रूप में हुई है. फिलहाल घायल पुत्र उपेंद्र सहनी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- बहू की इज्जत बचाने गए ससुर की पीट-पीटकर हत्या, FIR के बावजूद आरोपी जमींदार गिरफ्त से दूर

बहू की हत्या: घटना को लेकर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे (SDPO Sanjay Kumar Pandey) ने बताया कि पूरनहिया थाना क्षेत्र के बखार चंडिहा वार्ड नंबर- 3 गांव में एक ससुर ने अपनी ही बहू अनु देवी (28 वर्षीय) को पेट में चाकू मार दिया. चाकू लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बहू को बचाने आए बेटे को भी पिता का कोपभाजन बनना पड़ा. ससुर ने बहू की हत्या करने के बाद अपने बेटे पर भी चाकू से कई बार वार किया. पुत्र उपेंद्र सहनी के पीठ सहित कई जगहों पर चाकू के चोट के निशान मिले हैं. गंभीर रूप से घायल उपेंद्र को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया है.

रुपये नहीं देने पर ससुर ने मारा चाकू: स्थानीय लोगों ने बताया है कि बहू अनु देवी और उसके पति उपेंद्र सहनी को 10 कट्ठा जमीन उसके हिस्से में दी गई थी. गरीबी से निजात पाने को लेकर 10 कट्ठा जमीन को 50 हजार रुपयों में शुक्रवार को ही बंधक रखा था. 50 हजार रुपयों की मांग ससुर के द्वारा की जा रही थी. नहीं देने पर शनिवार दोपहर 2 बजे के करीब ससुर ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी ही बहू अनु देवी को चाकू घोंप दिया. बहू को पेट में चाकू मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अपने पुत्र को चाकू से गोद कर घायल कर दिया. मृतका अनु देवी की 8 साल की एक बेटी है. अनु के पति खेती बाड़ी कर जीवन यापन करते हैं. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्यारे ससुर को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

पढ़ें - भाभी के एकतरफा प्यार में सनक गया था देवर, पहले पत्नी का किया मर्डर फिर रची ये खौफनाक साजिश..

पढ़ें - सिवान में जमीन विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, एक गंभीर रूप से घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.