ETV Bharat / state

शिवहरः दीवार गिरने से महिला की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - मुआवजे की राशि

महिला के मौत के बाद परिजनों ने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजे की मांग की है. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

sheohar
sheohar
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 4:40 PM IST

सीतामढ़ी/शिवहरः जिले में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. मामला श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव का है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मुखिया पति ने सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली सहायता की मांग की है.

शनिवार को हुई घटना
मृतक महिला की पहचान लक्ष्मीनिया निवासी प्रभु सहनी की 45 वर्षीय पत्नी धूपी देवी के रूप में की गई है. जिसकी शादी 28 साल पहले हुई थी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार को धूपी देवी के ऊपर दीवार गिर गई. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई और उसकी मौत हो गई.

मुआवजे की मांग
महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय मुखिया पति सुबोध राय ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह आपदा की स्थिति है. उन्होंने कहा कि ऐसे में मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि मिलनी चाहिए. बता दें कि नेपाल के तराई और पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जिले के कई प्रखंड जलमग्न हो गए हैं. वहीं पूरा शिवहर शहर तालाब के रूप में तब्दील हो चुका है.

सीतामढ़ी/शिवहरः जिले में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. मामला श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव का है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मुखिया पति ने सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली सहायता की मांग की है.

शनिवार को हुई घटना
मृतक महिला की पहचान लक्ष्मीनिया निवासी प्रभु सहनी की 45 वर्षीय पत्नी धूपी देवी के रूप में की गई है. जिसकी शादी 28 साल पहले हुई थी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार को धूपी देवी के ऊपर दीवार गिर गई. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई और उसकी मौत हो गई.

मुआवजे की मांग
महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय मुखिया पति सुबोध राय ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह आपदा की स्थिति है. उन्होंने कहा कि ऐसे में मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि मिलनी चाहिए. बता दें कि नेपाल के तराई और पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जिले के कई प्रखंड जलमग्न हो गए हैं. वहीं पूरा शिवहर शहर तालाब के रूप में तब्दील हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.