शिवहरः बिहार के शिवहर जिले में पत्नी को अपने भाई के शादी में डांस करने से मना करना पति को महंगा पड़ गया. डांस करते देख पति ने पत्नी को मना किया. इस दौरान पति ने पत्नी की सार्वजिनक रूप से पिटाई कर दी. यह घरवालों को नागवार गुजरी. नाराज पत्नी ने अपने परिवारवालों के साथ मिलकर पति की हत्या (Wife Killed Husband In Sheohar) कर दी. पुलिस ने मामले में हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार (Wife Arrested In Husband Murder ) कर जेल भेज दिया.
पढ़ें-जहानाबाद: प्रेमी से मिलने पर लगाई रोक, तो पत्नी ने पति की गला दबाकर कर दी हत्या
"सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के हरपुर कला निवासी सुकृति पासवान के 28 वर्षीय पुत्र सरोज पासवान का शुक्रवार को हथसार माई गाछी के पास क्षत-विक्षत शव पाया था. हथसार निवासी फुदेनी पासवान के पुत्र का बारात जाना था. उसी शादी में मृतक सरोज पासवान की पत्नी यानी दूल्हे की बहन डांस कर रही थी. इसी बीच मृतक सरोज पासवान अपने पत्नी जो डांस कर रही थी उसको लोगों के बीच मारपीट की जो उसके साला को नागवार गुजरा और उन लोगों ने मिलकर सरोज की हत्या दी." -मुन्ना कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष
सरेह में छुपाकर रखा गया था शवः पुलिस के डर से परिजनों ने लाश को सरेह में छुपा दिया. इस बीच मृतक के परिजन अपने पुत्र को खोजबीन करते रहे लेकिन थाना को सूचना नहीं दिया. बाद में 27 मई को लापता का केस थाने में दर्ज कराया गया. इसी बीच शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि खेत में बदबू आ रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. मृतक के पिता ने शव की पहचान की और प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करने का अनुरोध किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और छह नामजद फरार चल रहे हैं. गिरफ्तार पत्नी को जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें-किशनगंज: पत्नी ने ही रची थी पति की हत्या की साजिश, प्रेमी के साथ गिरफ्तार
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP