शिवहर: बिहार के शिवहर में पुलिस ( Sheohar Police ) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधियों ( Crime In Bihar ) को एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, दो मैगजीन, एक चाकू, ढाई किलो गांजा और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक ( Sheohar SP ) डॉ संजय भारती ने दी.
ये भी पढ़ें: दरभंगा: 60 किलो गांजा और 6 लाख 15 हजार रुपये के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
हथियार के साथ गांजा बरामद
उन्होंने बताया कि रूपेश ठाकुर उर्फ गोलू उपाध्याय पिता सुबोध उपाध्याय साकिन शाहपुर खैरवा दर्प के पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, एक बैग में 13 विभिन्न बैंक के चेक, 2.5 किलो गांजा, एक चाकू और एक बाइक बरामद किया गया है. वही दूसरे आरोपी विक्की कुमार पिता सुरेंद्र सिंह ग्राम गोसाईपुर थाना जिला शिवहर के पास एक लोडेड देसी पिस्तौल बरामद की गयी है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गोलू पर विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज
गोलू की गिरफ्तारी को लेकर एसपी संजय भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गोलू उपाध्याय के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं.
'गोलू की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. फरवरी माह में गोलू ने सुगिया कटसरी लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गोलू ने पड़ोसी जिले पश्चिम चंपारण के मधुबन में भी कई लूट कांडों को अंजाम दिया है. वह कई मामलों में वह फरार भी चल रहा था.'- संजय भारती, एसपी, शिवहर
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: गांजा तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
पूछताछ में संलिप्तता की स्वीकार
एसपी ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर लचका पुल के पास अपराधिक दृष्टिकोण से वाहन चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान तकरीबन बाइक पर सवार दो व्यक्ति को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई, जिसमें पिस्टल, कारतूस और गांजा के साथ गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अपराधी द्वारा गांजा की तस्करी, खरीद बिक्री करने की संलिप्तता स्वीकार की गयी है.