शिवहर. बिहार के शिवहर में (Murder In sheohar) लगातार हत्या के वारदात सामने आ रहे हैं. आज छात्रा का शव मिलने से वहां के आसपास लोगों में सनसनी फैल गई. मृतक का शव मिलने के बाद जिला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले के तहकीकात में जुट चुकी है. जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के लछुटोला गांव स्थित पोखर से पुलिस ने 18 वर्षीय छात्रा का शव बरामद किया है. घटना की जांच में पुलिस जुट गई है.
ये भी पढ़ें : पूर्णिया में नदी किनारे मिला 12 वर्षीय बच्ची का शव, इलाके में फैली सनसनी
छात्रा इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थी : घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि बरामद शव की पहचान लछुटोला गांव निवासी बीरेन्द्र पड़ित के पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है. मृतका आईए की पढ़ाई कर रही थी. शव बरामद की सूचना पर भी लड़की का पिता घटना स्थल पर नहीं पहुंचे. पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें :'NIT गंगा घाट पर मिली दोनों लाश बिहटा बालूघाट गोलीकांड की', पटना एसएसपी ने स्वीकारा
मृतका के घर वाले फरार : शव मिलने के बाद मृतका के घर वाले घर में तालाबंदी कर फरार हो गये हैं. उनकी तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है. घर से महज 500 मीटर के दूरी पर स्थित पोखर में छात्रा का शव मिला. लेकिन घर वाले अंजान बने रहे जिस कारण मामला संदिग्ध लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा की हत्या या आत्महत्या का मामला है. शिवहर जिले में एक छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई है.
"बरामद शव की पहचान लछुटोला गांव निवासी बीरेन्द्र पड़ित के पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है. मृतका आईए की पढ़ाई कर रही थी. शव बरामद की सूचना पर भी लड़की का पिता घटना स्थल पर नहीं पहुंचा. पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है." - विजय कुमार यादव, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें : सुपौल में सड़क किनारे मिला चार युवकों का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका