शिवहर: जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की प्रक्रिया जारी है. यहां राज्य स्तरीय पांचवें चरण एवं जिला स्तरीय प्रथम चरण में 24 अक्टूबर को मतदान होगा. शनिवार को जिला परिषद, प्रखंड और पंचायत स्तर के सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई. वार्ड सदस्य के 467 में से 3 नामांकन पत्र त्रुटि रहने के कारण रद्द किया गया है. नाम वापसी और चुनाव चिह्न का आवंटन 11 अक्टूबर को होगा.
इन्हें भी पढ़ें- 'चुनाव प्रचार नहीं, परिवार के झगड़े सुलझाने बिहार आ रहे हैं लालू
निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद सह अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी के कार्यालय कक्ष में जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन पत्रों की जांच की गई. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 5 प्रखंड डुमरी कटसरी हेतु दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई. जांच में सभी 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा के कार्यालय कक्ष में दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई. वार्ड सदस्य के 467 में से 3 नामांकन त्रुटि रहने के कारण रद्द कर दिया गया. शेष 464 नामांकन वैध पाए गए.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः वोटिंग रूम में CCTV लगाए जाने का हुआ खुलासा, लोकतंत्र की उड़ी धज्जियां
वहीं मुखिया के 73, सरपंच के 30, पंचायत समिति के 60 और पंच के 206 सभी नामांकन सही पाए गए हैं. नामांकन पत्र जांच के दौरान प्रेक्षक चंदेश्वर प्रसाद सिंह एवं कार्यपालक दंडाधिकारी लालदेव राम सहित कई अन्य मौजूद थे. बता दें कि शिवहर जिले में पांचवें चरण से दसवें चरण तक यानी कुल 6 चरणों में मतदान होना तय है. सबसे पहले पांचवे चरण में शिवहर जिले की डुमरी कटसरी पंचायत से मतदान का होगा. जहां 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक नामांकन हुआ. आज 9 अक्टूबर को स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी हुई. 24 अक्टूबर को मतदान होना है और 26 से 27 अक्टूबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम जारी किया जायेगा.
नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in जानकारी उपलब्ध है. और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.