शिवहरः बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में शिवहर जिले के पीपराही थाना क्षेत्र के बेलवाल-नरकटीया क्षेत्र में एसडीपीओ संजय पांडे के नेतृत्व पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें शराब माफिया गजेन्द्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसडीपीओ ने बताया कि उन्हें गुप्त गजेन्द्र सहनी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार गजेन्द्र सहनी फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. उसपर पिपाराही थाना में शराब और आर्म्स एक्ट केकई मामले दर्ज हैं.
इतना ही नहीं गजेन्द्र पर मोतिहारी जिले के भी कई थाने में शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज है. उसे पकड़ने के लिए शिवहर और मोतिहारी पुलिस ने कई बार संयुक्त प्रयास भी किया लेकिन बागमती नदी और दियारा का लाभ उठाकर वह पुलिस की नजरों से बचता रहा. लेकिन इस बार सूचना पुख्ता निकली और उसे गिरफ्तार के जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि साल 2019 में बेलवाल में बागमती नदी के रास्ते नाव से शराब लाने के क्रम में पुलिस ने उसका पीछा किया था. इस दौरान दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग भी हुई थी. तब भी गजेन्द्र रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस से बच निकला था. बहरहाल, उससे पूछताछ कर शराब के धंधे में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.