शिवहरः अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार शिवहर पुलिस विशेष अभियान (Action Of Sheohar Police) चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को भी अभियान चलाकर अलग अलग मामले में शिवहर पुलिस ने 58 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया (Sheohar Police Arrested 58 Accused)है. शिवहर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने सोमवार को गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए इसकी जानकार दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जिले को अपराध और शराब मुक्त करने के लिए इस तरह अभियान को निरंतर चलाए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः मोतिहारी: ज्वेलरी दुकान में चोरी, 15 लाख के आभूषण ले उड़े चोर
गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठितः एसपी अनंत कुमार राय (Sheohar SP Anant Kumar Rai) ने जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि विशेष अभियान के लिए गठित टीम में एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, पुलिस उपाधीक्षक शशि शंकर, सभी पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सशस्त्र पुलिस वालों को शामिल किया गया है. टीम के द्वारा छापेमारी अभियान में वांछित वारंटी, अपराधियों, शराब तस्करों व पियक्कड़ों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान जलाया जा रहा है.
47 अभियुक्त शराबकांड के शामिलः एसपी ने आगे कहा कि गिरफ्तार किए गए 58 में से शराबकांड के 47 अभियुक्त शामिल हैं. वहीं, 65 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की गई है. वहीं अर्द्बनिर्मित 30 लीटर शराब को नष्ट भी की गई है. एसपी ने बताया कि सोमवार को ही वाहन चेकिंग के दौरान 52 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह अभियान लगातार चलता रहेगा.