शिवहर: बिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Bihar) की खबर आए दिन सामने आती रहती है. लोगों को सड़क हादसे से बचाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से समय-समय पर अभियान चलाया जाता है. सड़क सुरक्षा सप्ताह भी आयोजित होता है, लेकिन इसके बाद भी कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आती है, जिसे देखकर आप अचंभे हो जाएंगे. ऐसी ही एक तस्वीर शिवहर जिले से सामने आई है. जिसे देखकर आप भी सख्ते में पड़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें-बेतिया में शादी समारोह से लौट रहे 3 बाइक सवारों की मौत, ट्रैक्टर में जा घुसी थी मोटरसाइकिल
एक बाइक पर सात लोग सवार: अक्सर बाइक पर आप एक या दो लोगों को चढ़कर जाते देखते हैं. कई बार इसकी संख्या तीन भी दिख जाती है, लेकिन शिवहर से जो तस्वीर सामने आई है, उसमें एक युवक एक दो नहीं बल्कि सात लोगों को एक बाइक पर सवार कर जाते दिख रहा है. हालांकि वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने बाइक सवार को रोक लिया. पुलिस भी एक बाइक पर सात लोगों को सवार देखकर दंग रह गई. युवक अपने साथ दो महिला और चार बच्चों को बाइक पर चढ़ाकर जा रहा था. इस दौरान युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका: घटना जिला मुख्यालय स्थित नवाब हाई स्कूल के पास का बताया जा रहा है. जहां शिवहर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार वहां से गुजर रहा था. एक ही बाइक पर दो महिलाओं और बच्चों समेत सात लोग सवार देख पुलिसकर्मी का दिमाग भी घूम गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने पहले तो इस शख्स को इतनी सवारियां ले जाने को लेकर लताड़ लगाई फिर ऐसे बाइक नहीं चलाने की नसीहत दी.
नगर थानाध्यक्ष ने लोगों से की अपील: वीडियो वायरल होने के बाद नगर थानाध्यक्ष को भी सामने आकर सफाई देना पड़ी. उन्होंने ऐसे वाहन चालकों से अपील कर डाली कि ऐसे वाहन ना चलाएं. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद का कहना है कि ऐसे बाइक चलाने से एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह ऐसे बाइक ना चलाएं. अगर ऐसे लोग नहीं मानते हैं तो उन के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और फाइन भी लगाया जाएगा. वहीं, कुछ लोगों को समझाकर उन्हें सुधरने का मौका भी दिया गया है. जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले भी शहर में ऐसा मामला आया था.
ये भी पढ़ें-खगड़िया में तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को मारी टक्कर, मासूम की मौत.. 6 लोग गंभीर रूप से घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP