शिवहर: जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के चिरैया बराही गांव निवासी साकेत कुमार झा ने जेईई मेन्स परीक्षा में 100 में से 100 अंक पाकर देश में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. साकेत झा ने अपनी हाईस्कूल की परीक्षा राजस्थान के कोटा शहर से की और जेईई की परीक्षा का फॉर्म भी वहीं से भरा था.
ये भी पढ़ें- शिवहरः DM ने किया अस्पतालों का अचौक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश
साकेत कुमार झा के पिता झारखंड राज्य के बोकारो के एक स्कूल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं और माता सुनीता झा गृहणी है. साकेत की सफलता पर उनके पैतृक गांव से लेकर पूरे जिले में खुशी का माहौल है. डीएम सज्जन राजशेखर और एसपी डॉ. संजय भारती सहित जिले के कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है.