शिवहर: पोषण पुर्नवास केंद्र शुरू करने को लेकर सदर अस्पताल परिसर स्थित मीटिंग हॉल में मंगलवार को सिविल सर्जन राजेदेव सिंह की अध्यक्षता में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कुपोषित बच्चों की देखभाल के लिए अस्पताल परिसर में 11 सितंबर से 10 बेड का अस्पताल शुरू करने की बात कही गई.
आहार और दवा की जानकारी
कार्यशाला में शामिल नर्स और डॉक्टर को कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए 14 दिन अस्पताल मे रहने के दौरान बच्चों को दिये जाने वाले आहार और दवा की जानकारी दी गई. सिविल सर्जन ने कहा कि पोषण पूर्णव केंद्र के संचालन के लिए चार प्रशिक्षित नर्स और दो डॉक्टर को नामित किया गया है.
चार साल से था बंद
जिले में कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के लिए पूर्व में जिला मुख्यालय स्थित मातृ शिशु अस्पताल में संचालित पोषण और पुनर्वास केंद्र विगत चार साल से बंद था. सरकार के कोई निर्देश नहीं मिलने से इसे कार्यरत नहीं किया गया था. एक माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने इस केंद्र को चालू करने का पत्र दिया था.
11 सितंबर से होगा शुरू
सरकार के पत्र के अनुसार प्रक्रिया पूरा करते हुए सदर अस्पताल में पोषण और पुर्नवास केंद्र को 11 सितंबर से शुरू किया जायेगा. मौके पर डॉक्टर सुरेश राम, डॉक्टर हेमल श्रेय, डॉक्टर भूपेंद्र कुमार और डॉक्टर संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.