ETV Bharat / state

शिवहर: युवक की हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - SDPO Sanjay Kumar pandey

शिवहर में एक युवक की हत्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन (protest in Sheohar) किया. इस दौरान दो घंटे तक सड़क जाम रहा. जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर..

शिवहर में हत्या
शिवहर में हत्या
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 10:48 PM IST

शिवहर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या (murder of Youth) कर दी गई. युवक मूल रूप से शिवहर जिले का निवासी है, जो वहां एक होटल में नौकरी करता था. ऐसे में आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने सीमावर्ती क्षेत्र नरवारा के पास सड़क जामकर प्रदर्शन करने (protest against murder of youth) लगे. जिस वजह से सड़क पर वाहनों की कतार लग गई.

यह भी पढ़ें: भागलपुर में डेढ़ हाथ जमीन के लिए पड़ोसी की गोली मारकर हत्या

मृतक उपमुखिया का भतीजा: एसडीपीओ संजय कुमार पांडे (SDPO Sanjay Kumar pandey) ने बताया कि मृतक की पहचान नरवारा पंचायत के उप मुखिया अशोक सहनी के भतीजा बिट्टू कुमार (16) के रूप मे हुई है. वह मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी चौक स्थित एक होटल में काम करता था. प्रतिदिन घर से काम पर जाता था और शाम को घर लौट आता था. गुरुवार को रात में घर नहीं लौटा. शुक्रवार को सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में उसका शव बरामद हुआ. सिवाई पट्टी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौपा दिया है.

घंटों रहा सड़का जाम: सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. आखिरकार दो घंटे के मान मनौव्वल के बाद परिजन और स्थानीय लोग सड़क से हटे. इस बीच दो घंटे तक सड़क जाम रहा. जिससे नरवारा मुजफ्फरपुर पथ से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं हत्या से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वे दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.

यह भी पढ़ें: पटना: सन्नी हत्याकांड में नामजद तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

शिवहर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या (murder of Youth) कर दी गई. युवक मूल रूप से शिवहर जिले का निवासी है, जो वहां एक होटल में नौकरी करता था. ऐसे में आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने सीमावर्ती क्षेत्र नरवारा के पास सड़क जामकर प्रदर्शन करने (protest against murder of youth) लगे. जिस वजह से सड़क पर वाहनों की कतार लग गई.

यह भी पढ़ें: भागलपुर में डेढ़ हाथ जमीन के लिए पड़ोसी की गोली मारकर हत्या

मृतक उपमुखिया का भतीजा: एसडीपीओ संजय कुमार पांडे (SDPO Sanjay Kumar pandey) ने बताया कि मृतक की पहचान नरवारा पंचायत के उप मुखिया अशोक सहनी के भतीजा बिट्टू कुमार (16) के रूप मे हुई है. वह मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी चौक स्थित एक होटल में काम करता था. प्रतिदिन घर से काम पर जाता था और शाम को घर लौट आता था. गुरुवार को रात में घर नहीं लौटा. शुक्रवार को सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में उसका शव बरामद हुआ. सिवाई पट्टी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौपा दिया है.

घंटों रहा सड़का जाम: सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. आखिरकार दो घंटे के मान मनौव्वल के बाद परिजन और स्थानीय लोग सड़क से हटे. इस बीच दो घंटे तक सड़क जाम रहा. जिससे नरवारा मुजफ्फरपुर पथ से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं हत्या से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वे दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.

यह भी पढ़ें: पटना: सन्नी हत्याकांड में नामजद तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.