शिवहर: हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर छाता गांव में शनिवार को हर्ष फायरिंग की गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाइसेंस धारी का राइफल जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हिरम्मा थाना प्रभारी राज कौशल ने बताया कि माधोपुर छाता निवासी शिवम कुमार के द्वारा छठ पूजा के चौथे दिन शनिवार की सुबह अपने घर से हवा में दो फायर किया गया, जो आर्म्स अधिनियम के सुसंगत धारा के खिलाफ है.
आगे की कार्रावाई जारी
पुलिस के अनुसार राइफल का अनुज्ञप्ति धारी कमल किशोर सिंह है. शिवम द्वारा किया गया फायरिंग आर्म्स एक्ट के सुसंगत अधिनियम के विरुद्ध था. सूचना मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए राइफल जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.