शिवहर : बिहार के शिवहर में नाली विवाद में महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. मामला नगर थाना क्षेत्र के खैरवा र्दप गांव का है. इस गांव में दो परिवार के बीच नाली के पानी गिरने को लेकर विवाद था. इसी विवाद में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला देवकली देवी को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान खैरवा र्दप के निवासी, स्वर्गीय रामचंद्र शाह की पत्नी देवकली देवी के रूप में की गई है, जबकि मृतक के पुत्र कृष्ण कुमार राय का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Araria Journalist Murder Case : दो जिलों की जेलों में रची गई पत्रकार हत्याकांड की साजिश, SP का खुलासा
नाली के विवाद में महिला की हत्या : नगर थाना अध्यक्ष समर्थ कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. खैरवा र्दप के निवासी कैलाश राय व कृष्ण कुमार राय के बीच नाले के पानी बहने के लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई है. जिसमें ईट पत्थर से कुचलकर एक वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गई है. उनके पुत्र कृष्ण कुमार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नगर थानाध्यक्ष समर्थ कुमार ने कहा कि ''घटना के विरुद्ध मृतका के पुत्र द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. मामले की जांच के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.''
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा : मौके पर सब इंस्पेक्टर रामायण कुमार ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के द्वारा मामले तहकीकात जारी है. 5 नामजद लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है.