शिवहर: जिले के तरियानी प्रखंड कार्यालय स्थित जदयू कार्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं की हुई. बैठक में 10 अप्रैल को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के शिवहर आगमन को लेकर विचार विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ें- भागलपुर में बिना मिट्टी के घास उगाएगा BAU सबौर, तैयारी शुरू
उमेश कुशवाहा की स्वागत की तैयारी
ठाकुर धर्मेद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के शिवहर आने के दौरान तरियानी के नरवारा शिवहर के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश के दौरान और तरियानी चौक पर, सुमहुती चौक पर कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को बैठक हुई. जिसमें जोरदार स्वागत करने के लिए कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया है.
सैकड़ों कार्यकर्ता करेंगे स्वागत
धर्मेद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत को यादगार बनाने के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. जदयू नेता हेमंत कुमार ने कहा कि नरवारा से ही कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष के साथ शिवहर गांधी भवन तक जाएंगे. इस दौरान दर्जनों तोरणद्वार होंगे, जहां पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की टीम स्वागत करेगी.
ये भी पढ़ें- झूठी निकली लखटकिया सब्जी की खेती, जांच करने गए कृषि वैज्ञानिकों को नहीं मिला एक भी पौधा
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम दयाल जी की अध्यक्षता में हुई. जिस बैठक में जदयू के जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे, जदयू के वरिष्ठ नेता ठाकुर धर्मेद्र सिंह, जदयू के युवा नेता हेमंत कुमार समेत कई नेता मौजूद थे.