शिवहर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की बिहार बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) घोषित कर दिया गया है. कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. पहली बार बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. मैट्रिक का रिजल्ट जारी होते ही शिवहर जिले में भी खुशी की लहर है. पूरे बिहार में जिले के छात्रों का जलवा दिखा है. जिले के उत्क्रमित हाई स्कूल कटसरी के छात्र मासूम रजा ने मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में छठा स्थान (Masoom Raza Sixth Position in Matric Exam) प्राप्त कर, अपने और अपने परिवार के साथ-साथ गांव का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें- BSEB 10th Result: टॉप 10 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 5 छात्र
शिवहर के मासूम रजा को छठा स्थान मिला: मासूम रजा ने बिहार मैट्रिक परीक्षा में 482 अंक प्राप्त किया है. वहीं कुशहर हाई स्कूल के रोहित कुमार ने पूरे बिहार में सातवां स्थान पाया है. उन्होंने 480 अंक प्राप्त किया है. जबकि प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवहर की छात्रा प्रियांशी कुमारी ने 478 अंक प्राप्त कर बिहार में टॉप-10 सफल छात्रों में शामिल हुई हैं. जिले के तीन छात्र पहली बार मैट्रिक परीक्षा के टॉप 10 के सूची में शामिल हुए हैं. जो जिले के लिए गौरव की बात है.
रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) घोषित चुका है. कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. मैट्रिक रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित पटेल हाई स्कूल के छात्र रामायणी राय बिहार टॉपर बनीं (Ramayani Rai Became Bihar Topper) हैं. उन्हें कुल 500 में 487 नंबर प्राप्त हुए हैं. रामायणी को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, 486 (97.2%) अंकों के साथ दूसरे नंबर पर दो परीक्षार्थी संयुक्त रूप से रहे हैं, जिसमें नवादा जिले की सानिया कुमारी (Bihar Board Second Topper Sania Kumari) भी शामिल है. सेकेंड टॉपर बनने पर सानिया के घर, मोहल्ले और स्कूल में जश्न का माहौल है.
ये भी पढ़ें- नवादा के मिठाई दुकानदार की बेटी सानिया बनी मैट्रिक की सेकेंड टॉपर, बोली- उम्मीद थी कि अच्छा रिजल्ट होगा
ये भी पढ़ें- मैट्रिक के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉप करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP