शिवहर: जिला प्रशासन के द्वारा माइकिंग करने एवं अपने सभी कार्यलयों में पोस्टर होल्डिंग लगा कर लोगों को कोरोना बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाने की अपील को जिलेवासी ने नकार दिया है. लोग कोरोना काल के पहले की स्थिति में आ गए हैं. कार्यालय जाने वाले कर्मी से लेकर बाजार जाने वाले लोग मास्क लगाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं. इसी कारण जिले में मरीजों की संख्या 800 के करीब पहुंच गई है.
बिना मास्क लगाए 13 ग्राहकों से वसूला गया जुर्माना
एसडीएम इसत्यायक अंसारी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न दुकानों की जांच की. इस दौरान बिना मास्क लगाए 13 ग्राहकों से 50-50 रुपया जुर्माना लिया तथा सभी को दो-दो मास्क दिया गया.
कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी
एसडीएम ने कहा कि लोगों को कोविड-19 के महामारी के चपेट में आने से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है इसकी जानकारी दी गई. मौके पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी विनीत कुमार एवं दीपक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.