शिवहरः राज्यपाल कोटे से बिहार विधान परिषद के सदस्य (MLC) बनाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. श्यामपुर भटहां पुलिस ने एमएलसी बनाने का झांसा देकर 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले ठग (Fraud) वशिष्ठ नारायण झा को पुरनहिया थाना क्षेत्र के चिरैया गांव से गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढे़ंः सारण: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश जारी
भाजपा के बड़े नेताओं से संपर्क का किया था दावा
थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के फूलकहां गांव निवासी रितेश कुमार त्रिवेदी ने बीते 22 मार्च को थाने में प्राथमिकी दर्ज (FIR) किया था कि पुरनहिया थाना क्षेत्र के चिरैया गांव निवासी अनीश कुमार झा और उनके पिता वशिष्ठ नारायण झा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बड़े नेता से संपर्क का दावा करते हुए उन्हें राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनाने का झांसा दिया. इसके बाद दो किस्तों में उनसे कुल 60 लाख रुपये की राशि ले ली.
एचडीएफसी बैंक के माध्यम से 35 लाख रुपये का पहला चेक और 25 लाख रुपये का दूसरा चेक के रुप में कुल 60 लाख रुपये का उन्होंने भुगतान कर दिया. फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब राज्यपाल कोटे से बनने वाले विधान परिषद सदस्यों की सूची में उनका नाम नहीं नहीं आया. इसके बाद उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई.
इसे भी पढे़ंः नालंदा में बैठ दिल्ली के लोगों से कर रहे थे ठगी, खाते के सहारे बदमाशों तक पहुंची क्राइम ब्रांच
दूसरा आरोपी चल रहा फरार
थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू हो गई थी. नामजदों की गिरफ्तारी की जा रही थी. जिसमें वशिष्ठ नारायण झा को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरा आरोपी फरार चल रहा है. उसे भी जल्द उसे भी गिरफ्तार किया जायेगा.