शिवहर: बिहार के शिवहर में 36 पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया. सेविका-सहायिका और बच्चों की उपस्थिति का निरीक्षण किया गया. एसडीएम अफाक अहमद ने कहा कि कि जिन केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत से कम है. उन्हें निर्देश और चेतावनी दी गई कि बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत करें अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी. केन्द्रों को साफ-सफाई की कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निर्देशों के उल्लंघन करने पर सधी कार्रवाई की जाएगी.
शिवहर में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण: जिला पदाधिकारी के द्वारा सुबह-सुबह 36 पदाधिकारियों को 36 पंचायतों में प्रतिनियुक्त कर आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने के उपरांत उपलब्ध कराये गये. विहित प्रपत्र में निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन उसी दिन शाम तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण उपलब्ध कराये गये विहित प्रपत्र के अनुसार किया जाना है.
शौचालय और स्वच्छ पेयजल की ली जानकारी: पदाधिकारियों ने 36 पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां जांच के दौरान केंद्र ससमय खुला है की नहीं, सेविका-सहायिका की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन,केंद्र भवन का प्रकार, केंद्र भवन की स्थिति, केंद्र में शौचालय, स्वच्छ पेयजल, बिजली,पोषाहार, मेन्यू को दर्शाना,टीएच आर, टीकाकरण, केंद्र में सभी आवश्यक एवं अद्यतन पंजी का निरीक्षण किया गया.
"केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत से कम है. उन्हें निर्देश और चेतावनी दी गई कि बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत करें अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी. केन्द्रों को साफ-सफाई की कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निर्देशों के उल्लंघन करने पर सधी कार्रवाई करते हुए सेविका और सहायिका को चयन मुक्त कर दिया जायेगा." -अफाक अहमद, एसडीएम
ये भी पढ़ें
बिहार का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, प्ले स्कूल की तर्ज पर हो रही पढ़ाई