शिवहर: नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-15 में एनएच-104 पर रसीदपुर मुसहरी टोले के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रधुनाथ झा द्वार के नजदीक सीतामढ़ी से शिवहर आ रहे हाइवा ट्रक ने 7 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को घेरकर सड़क जाम कर दिया. वहीं हाईवा ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना पर एसडीपीओ राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से बात कर सड़क को जाम से मुक्त कराया.
इसे भी पढ़ें: पटना में थाना के पास गोली मारकर हत्या: परिजन बोले- EXCISE वाले बेचवाते थे शराब, कुछ दिन पहले ही खरीदा था कार
गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई
बच्ची की पहचान मुसहरी निवासी सुनैना मांझी की पुत्री के रूप में हुई है. चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया गया है. चालक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.