शिवहर: जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के कुम्हरार गांव में बुधवार को देर रात आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए. आग लगने से इलाके में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हर कोई आग बुझाने की कोशिश में जुट गया. इस आग में तकरीबन चार लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ. पांच बकरियां भी इस आग में झुलस कर मर गईं.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, 10 बीघा गेहूं जलकर राख
अग्निशमन की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
घटना के बारे में थाना अध्यक्ष शोभाकांत पासवान ने बताया कि आग तकरीबन 11 बजे लगी. अचानक लगी आग से युगत राय, कैलाश राय, रामप्रवेश राय, उमा लाल राय और उपेंद्र राय का घर पूरी तरह से जल गया. घर में रखे अनाज, जमीन के कागजात, नगदी और कपड़ों सहित सभी समान जल कर खाक हो गया. आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने अग्निशमन गाड़ी को बुलाया. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया.
अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मी ने नहीं ली कोई सुध
अग्निपीड़त युगत पासवान ने कहा कि अब तक अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मी ने सुधी नहीं ली. हमलोग कड़ी धूप में खुले आसमान के नीचे परिवार और बच्चों के साथ रहने के लिए मजबूर हैं.