शिवहर: बिहार शिवहर में एक दुकान में आग (Fire in Grocery Store in Sheohar) लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर रोड स्थित विश्वनाथ पाइप दुकान के पास सोनू ट्रेडर्स की दुकान में देर रात हुई. आग लगने के पीछे की वजह सॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जिसमें तकरीबन 5 लाख के नुकशान अनुमान लगाया जा रहा है.
पढ़ें-भागलपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, साड़ी दुकान जलकर राख
दुकान मालिक का हुआ इतना नुकशान: दुकान के मालिक शंभू साह ने बताया है कि कल देर शाम दुकान बंद करने के बाद घर गए थे. उन्हें आसपास के लोगों द्वारा सूचना मिली की दुकान में आग लगी हुई है. मौके पर दो फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच कर आग पर काबू पाने में लग गई, लेकिन इन सब के बावजूद सभी सामान जलकर खाक हो गया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि 5 लाख के सामान की क्षति हुई है.
"कल देर शाम दुकान बंद करने के बाद मैं अपने घर चला गया था. मुझे आसपास के लोगों द्वारा सूचना मिली की मेरी दुकान में आग लगी हुई है. जिसके बाद में वापस भागता हुआ आया."-शंभू साह, दुकान मालिक
किस वजह से लगी आग: थानाध्यक्ष सामर्थ कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल को भेजा गया था. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया. दुकानदार द्वारा घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गयी है. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मामले की जांच की जाएगी कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी थी या और किसी कारण से लगी थी.
"आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल को भेजा गया था. स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया. दुकानदार द्वारा घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गयी है." -थानाध्यक्ष सामर्थ कुमार
पढ़ें-सहरसा: शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक