शिवहर: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से बचाव के उपाय और टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से लगातार पंचायतों में संकट प्रबंधन समिति की बैठक की जा रही है. बुधवार को जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर की अध्यक्षता में पिपराही प्रखंड अंतर्गत मीनापुर बलहा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में ग्राम पंचायत संकट प्रबंधन समिति की बैठक हुई.
ये भी पढ़ें- शिवहर: कोविड-19 और चमकी बुखार को लेकर DM ने की बैठक, दिए निर्देश
बैठक में डीएम ने उपस्थित लोगों से कोरोना महामारी पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने बचाव से उपाय के बारे में जानकारी दी. डीएम ने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए सभी को मिलकर सामना करना होगा. मास्क पहनना, हाथ साबुन से धोना, दो गज की दूरी आपस में बना कर रखने से महामारी दूर नहीं होगी. इन उपायों के साथ-साथ आवश्यक है कि सभी लोग टीका लें और दूसरों को भी प्रेरित करें.
बैठक में मौजूद लोगों को लगाया गया टीका
डीएम की बैठक में मौजूद लोगों को भी कोरोना का टीका लगवाया गया. बैठक के बाद उसी वार्ड के एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसने हाल ही में टीका लिया था, उसके घर पहुंचकर डीएम और एसपी ने उनका हाल-चाल लिया और उनकी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली. बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि उन्हें कोविड-19 टीका लेने के बाद कोई परेशानी नहीं हपुई.