शिवहर: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर डीएम सज्जन राजशेखर ने पुरनहिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सिविल सर्जन और कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
डीएम ने किया पुरनहिया अस्पताल का निरीक्षण
शिवहर जिले में स्वास्थ्य सुविधा और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीएम सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण कर रहे हैं. आज डीएम सज्जन राजशेखर ने पुरनहिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और कोरोना वैक्सीनेशन केंद्रों का जायजा भी लिया.
पढ़ें: शिवहर: शहर में चला मास्क जागरुकता अभियान, कई लोगों से वसूला गया जुर्माना
वहीं, निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अस्पताल में विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई एवं दवा की उपलब्धता की जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये.