पटना: बिहार में अलग-अलग जिलों में करंट से तीन लोगों की मौत हो गई. शिवहर में एक महिला की जान करंट लगने से चली गई. वहीं सारण में फूल तोड़ने के दौरान हजाम बिजली की चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तीसरी खबर जमुई की है, जहां सब्जी विक्रेता को बिजली का झटका लगा.
शिवहर में महिला की करंट से मौत
बिहार के शिवहर (Sheohar) के तरियानी प्रखंड क्षेत्र के खुरपट्टी गांव में मंगलवार की शाम एक महिला की (Electric Current) करंट लगने से मौत हो गई. बेलसंड थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बतया कि खुरपट्टी वार्ड नंबर 9 में मोहम्मद सकरूद्दीन शाह की 40 वर्षीय पत्नी सकीना खातून की मौत करंट लगने से हो गई है.
ये भी पढ़ें: BJP ने रवाना किया टीकाकरण जागरुकता रथ, गांव-गांव जाकर बताया जायेगा टीकाकरण का लाभ
छपरा में करंट लगने से हजाम की मौत
सूचना मिलते ही आगे की विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं छपरा (Chapra) के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में मंगलवार को शादी समारोह के लिए फूल तोड़ने के दौरान करंट लगने से हजाम की मौत हो गई. मृतक की पहचान कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव निवासी गौतम ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र विरेश ठाकुर के रूप में हुई.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि युवक सुबह में गांव में ही शादी समारोह के दौरान कथा पूजा के लिए फूल तोड़ने के लिए गया था. फूल तोड़ने के दौरान पोल से करंट लग गया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें: बिहार की राजनीति के बड़े खिलाड़ी ललन सिंह ने LJP की टूट में निभाया अहम रोल
मौत की खबर सुनकर पत्नी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक बेहद ही गरीब है और लखनपुर बाजार पर सैलून चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. वहीं जमुई में पूर्व विधायक के आवास के बाहर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई.
जमुई में सब्जी विक्रेता की मौत
बताया जाता है कि मृतक झाझा प्रखंड के पांडेडीह गांव निवासी अनिल राम कई महीनों से शहर के पुरानी बाजार स्थित बीआरसी के सामने किराए के मकान में रहकर ठेले पर सब्जी बेचता था.
ये भी पढ़ें: Patna News: बैरिया बस अड्डे से बसों का परिचालन शुरू, 4 जिलों के लिए मिलेंगी बसें
मंगलवार की सुबह जैसे ही वो ठेला लेकर सिकंदरा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार चौधरी उर्फ बंटी चौधरी के आवास के पास पहुंचा, तो पास से गुजर रहे जर्जर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से सब्जी विक्रेता को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच कर रहे डॉ. अरविंद कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा पूर्व विधायक के आवास के समीप बिजली का पोल लगा दिया गया है. लेकिन उसमें अब तक तार नहीं लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: कैमूर: लगातार बारिश से दुर्गावती नदी सहित कई नदियां उफान पर, पानी में बहा डायवर्सन
जिस कारण यहां रहने वाले लोग बांस के सहारे हाई वोल्टेज तार ले जाने को मजबूर हैं. आज इसकी चपेट में आने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. लोगों ने बताया कि खासकर बरसात के दिनों में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर कई बार विभाग के वरीय पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन दिया गया है. लेकिन अब तक इसको लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.