ETV Bharat / state

शिवहर: नदी और गड्ढे में डूबने से पांच की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - शिवहर में डूबने से पांच की मौत

शिवहर में नदी और गड्ढे में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इस दौरान चार लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं एक लापता शव की तलाश की जा रही है.

sheohar
नदी और गड्ढे में डूबने से पांच की मौत
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:16 PM IST

शिवहर: जिले में लगातार हो रही बारिश से जहां नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं पूरा शिवहर शहर जैसे तालाब में तब्दील हो गया है. पिपराही और तरियानी प्रखंड में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोग ऊंचे स्थलों पर डेरा जमाए हुए हैं. गुरुवार को शिवहर में अलग-अलग हादसे में पानी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 4 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं एक लापता शव की खोज की जा रही है.

गड्ढे में गिरने से मौत
मृतक की पहचान तरियानी प्रखंड के फतेहपुर वार्ड नंबर 10 निवासी मोहम्मद इस्लाम मियां की 10 वर्षीय बेटी, मोहम्मद हसीना खातून और 11 वर्षीय चांद खातून के रूप में हुई है. वहीं मोहम्मद कमरुद्दीन मियां की 13 वर्षीय बेटी सबीना खातून गांव से पशुओं के चारे के लिए घास काटने गई थी. 3 बच्चियां घास काटने के दौरान गहरे गड्ढे में गिर गई. गड्ढे में पानी भरे होने के कारण डूबकर तीनों बच्चियों की मौत हो गई.

एसडीआरएफ की टीम कर रही खोज
पिपराही प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी मुस्लिम अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र घर से अपने बहन के घर हनुमाननगर जा रहा था. इसी क्रम में गांव के ही स्कूल के पास सड़क पर बह रहे पानी में पैर फिसल जाने के कारण बह गया. सीओ कौशल किशोर सिंह ने बताया कि शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.

परिजन में मचा कोहराम
तरियानी थाना क्षेत्र के ही हिरौता दुम्मा पंचायत के बंगटाही गांव निवासी मो. तैयब की 14 वर्षीय बेटी नासरीन की गांव के रधुवंश नहर में डूबने से मौत हो गई. नासरीन नहर के किनारे मवेशी का चारा लाने गई थी. इसी क्रम में पैर फिसल जाने के कारण नहर के गहरे पानी में जाने से डूब गई.

सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवहर मातृ शिशु अस्पताल भेजा गया है. वहीं मुस्लिम अंसारी के 16 वर्षीय बेटे के शव की खोज एसडीआरएफ की टीम कर रही है. देर रात तक एसडीआरएफ की टीम को शव नहीं मिल पाया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शिवहर: जिले में लगातार हो रही बारिश से जहां नदिया खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं पूरा शिवहर शहर जैसे तालाब में तब्दील हो गया है. पिपराही और तरियानी प्रखंड में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोग ऊंचे स्थलों पर डेरा जमाए हुए हैं. गुरुवार को शिवहर में अलग-अलग हादसे में पानी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 4 लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं एक लापता शव की खोज की जा रही है.

गड्ढे में गिरने से मौत
मृतक की पहचान तरियानी प्रखंड के फतेहपुर वार्ड नंबर 10 निवासी मोहम्मद इस्लाम मियां की 10 वर्षीय बेटी, मोहम्मद हसीना खातून और 11 वर्षीय चांद खातून के रूप में हुई है. वहीं मोहम्मद कमरुद्दीन मियां की 13 वर्षीय बेटी सबीना खातून गांव से पशुओं के चारे के लिए घास काटने गई थी. 3 बच्चियां घास काटने के दौरान गहरे गड्ढे में गिर गई. गड्ढे में पानी भरे होने के कारण डूबकर तीनों बच्चियों की मौत हो गई.

एसडीआरएफ की टीम कर रही खोज
पिपराही प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी मुस्लिम अंसारी का 16 वर्षीय पुत्र घर से अपने बहन के घर हनुमाननगर जा रहा था. इसी क्रम में गांव के ही स्कूल के पास सड़क पर बह रहे पानी में पैर फिसल जाने के कारण बह गया. सीओ कौशल किशोर सिंह ने बताया कि शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.

परिजन में मचा कोहराम
तरियानी थाना क्षेत्र के ही हिरौता दुम्मा पंचायत के बंगटाही गांव निवासी मो. तैयब की 14 वर्षीय बेटी नासरीन की गांव के रधुवंश नहर में डूबने से मौत हो गई. नासरीन नहर के किनारे मवेशी का चारा लाने गई थी. इसी क्रम में पैर फिसल जाने के कारण नहर के गहरे पानी में जाने से डूब गई.

सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवहर मातृ शिशु अस्पताल भेजा गया है. वहीं मुस्लिम अंसारी के 16 वर्षीय बेटे के शव की खोज एसडीआरएफ की टीम कर रही है. देर रात तक एसडीआरएफ की टीम को शव नहीं मिल पाया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.