शिवहर: जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव निवासी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सब्जी व्यवसायी रामकरण कुमार से 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी और रंगदारी नहीं देने पर परिणाम भुगत लेने की चेतावनी भी अपराधियों के द्वारा दी गई थी. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी.
50 हजार रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में 7 गिरफ्तार: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि बीते शाम को अपराधियों ने व्यवसायी को शिवहर से लौटने के क्रम में पहाड़पुर पुल के पास घेर कर सात हजार नगद और मोबाइल छीन लिया था और पचास हजार रुपये की रंगदारी की मांग की थी. रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.
2 नाबालिग भी शामिल: घटना के संबंध में व्यवसायी द्वारा चार ज्ञात और तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटना के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान रंजन कुमार, रितिक कुमार, धीरज कुमार तीनों पहाड़पुर थाना श्यामपुर भटहां, रंजन कुमार एवं विपिन कुमार दोनों ग्राम मथुरापुर नगर थाना शिवहर के रहने वाले हैं. साथ ही दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है.
थानाध्यक्ष का बयान: थानाध्यक्ष ने कहा कि "दोनों नाबालिग को वरीय पुलिस पदाधिकारी की सहमति से बाल सुधार गृह में भेजा जायेगा. शेष पांच अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधी से व्यवसायी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है."