शिवहरः सूबे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगभग हर जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. शिवहर जिले में भी संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जिले में गुरुवार को एक साथ 20 कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 24 छात्र और 3 शिक्षक संक्रमित
जिले में कुल 76 एक्टिव मरीज
जिले में गुरुवार को कोरोना के 20 नए मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 76 हो गई है. डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि मरीजों को अस्पताल एवं होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. जहां उनको मेडिकल सुविधा प्रदान किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली एम्स में पत्नी और भाभी, बेटा क्वारंटीन...शाहनवाज का परिवार कोरोना संक्रमित
बाहर से आने वाले लोग हो रहे पॉजिटिव
डीपीएम ने बताया कि बाहर से आने वाले अधिकांश लोग संक्रमित पाये जा रहै हैं. सदर अस्पताल से लेकर सभी पीएचसी में लोगों का नियमित कोरोना जांच नियमित किया जा रहा. सिविल सर्जन से लेकर वरीय चिकित्सा पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी विभिन्न पीएचसी एवं टीकाकरण केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं.
बिहार में कोरोना का कहर जारी
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अलग-अलग जिलों से विगत 24 घंटे में कुल 1 लाख 01 हजार 236 सैंपलों की जांच की गई थी. जिसमें से कोरोना के 6133 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इन पॉजिटिव केस के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 29078 हो गई है. बिहार में अबतक इलाज के बाद 2 लाख 70 हजार 550 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 89.79 हो गया है. 24 घंटे में 755 मरीज ठीक हुए हैं.